भारत के 5 सबसे भूतिया और डरावने रेलवे स्टेशन, एक तो 42 साल तक रहा बंद

Haunted Railway Station In India

भारत में कई रेलवे रूट बेहद खूबसूरत है जो लोगो के मन को मोह लेते है वही भारत में कई रेलवे स्टेशन ऐसे है जो बेहद डरवाने और भूतिया है जहां लोग जाने से भी डरते है तो आइये आज भारत के कुछ भूतिया रेलवे स्टेशन के बारे मे जानते है.

चित्तूर रेलवे स्टेशन

देश के डरावने रेलवे स्टेशन की लिस्ट में चित्तूर रेलवे स्टेशन है. यह रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है. इस रेलवे स्टेशन के भूतिया कहलाने के पीछे एक कहानी है. यहां रहने वाले लोगों के अनुसार एक बार इस स्टेशन पर सीआरपीएफ का जवान हरी सिंह ट्रेन से उतरा था. ट्रेन से उतरने के बाद उसे आरपीएफ और टीटीई ने मिलकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद उस सीआरपीएफ की आत्मा यहां भटकती है.

बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन को देश का सबसे भूतिया स्टेशन माना जाता है. इस स्टेशन से जुडी कई कहानियां सुनने को मिलती है वही कहा जाता है कि यहां आने वाले यात्रियों ने सफेद साड़ी पहनी एक महिला भूत को देखा है. स्टेशन से जुड़ी इन्हीं भूतिया कहानियों के चलते इसे 42 सालों तक बंद रखा गया. लेकिन अब इसे साल 2009 में एक बार फिर सेवाओं के लिए खोला गया है.

नैनी रेलवे स्टेशन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बना नैनी जंक्शन रेलवे स्टेशन भी भूतिया स्टेशन की लिस्ट में शुमार है. इस स्टेशन के नजदीक नैनी जेल है. कहा जाता है कि इस जेल में देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले कई स्वतंत्रता सेनानी बंद थे, और उन्हें यहां कई तरह की यातना सहनी पड़ी थी जिस वजह से कई सैनिकों की मौत भी हुई थी तो कहा जाता है कि यहां उन सैनिकों को आत्मा भटकती है.

मुलुंड रेलवे स्टेशन

महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित मुलुंड रेलवे स्टेशन भी देश के भूतिया रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है. यहां के लोगो का मानना है कि इस रेलवे स्टेशन पर लोगों के चीखने-चिल्लाने के साथ-साथ रोने की भी आवाजें सुनाई देती हैं. वही लोगो का कहना है कि ये आवाज़े उन लोगों की है जो इस रेलवे स्टेशन की लाइनों को पार करते वक्त हादसे का शिकार हुए और उनकी मौत हो गयी.

बड़ोग रेलवे स्टेशन

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित बड़ोग रेलवे स्टेशन भी देश के डरावने स्टेशनों में से एक है. यह रेलवे स्टेशन कालका-शिमला रूट पर देखने को मिलता है छोटा-सा ये रेलवे स्टेशन देखने में बेहद खूबसूरत है, लेकिन ये स्टेशन डरावना और भूतिया भी है. बताया जाता है कि इस रेलवे स्टेशन के साथ ही एक सुरंग है जिसका नाम बड़ोग सुरंग है. इस सुरंग का निर्माण एक ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बड़ोग ने कराया था जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी तो कहा जाता है कि बड़ोग सुरंग में कर्नल बड़ोग की आत्मा घूमती है.

Related posts