Travel

दुनियां में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किस देश का है और कैसे डिसाइड होती है पासपोर्ट रैंकिंग

विदेश में सफर के लिए यात्रियों के पा अपने देश का पासपोर्ट होना ही चाहिए. इसके पासपोर्ट इस बात की पहचान होता है कि वह व्यक्ति किस देश का नागरिक है. कुछ देश ऐसे होते हैं जिनके नागरिकों को भाग्यशाली होते हैं क्योंकि उनके देश के पासपोर्ट के पास खास शक्तियां होती हैं. हाल ही में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैकिंग भी जारी कर दी गई. यह रैंकिंग यह बताती है कि कौन सा पासपोर्ट कितना शक्तिशाली है.

रेसिडेंस एडवाइजरी फर्म हेनले एंड पार्टनर्स पासपोर्ट की लिस्ट जारी करती है

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट लंदन की ग्लोबल सिटिजनशिप एंड रेसिडेंस एडवाइजरी फर्म हेनले एंड पार्टनर्स जारी करती है. इसने ही इस बार भी साल 2023 के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है. बता दें कि इस रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर जापान है. इस लिस्ट में सिंगापुर और दक्षिण कोरिया ने दूसरे पायदान पर बराबर हैं.

सिरगेट पीती है चंकी पांडे की बेटी

कैसे तय होती पासपोर्ट की रैंकिंग(How to decide passport ranking)

इंडेक्स बनाने वाली संस्था हेनले द्वारा 199 देशों के रैंकिंग तय की जाती है

दरअसल, पासपोर्ट की रैंकिंग की प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से जानकारी ली जाती है. इसके बाद इंडेक्स बनाने वाली संस्था हेनले द्वारा 199 देशों के रैंकिंग तय की जाती है. पासपोर्ट की ताकत उस देश के नागरिक द्वारा 227 अलग अलग गंतव्यों पर बिना वीजा के घूमने की सुविधा के आधार पर किया जाता है। इसके अलावा अपडेट होती रहने वाली वीजा पॉलिसी के तहत इस लिस्ट को भी अपडेट किया जाता है जिसके चलते इसमें समय समय पर बदलाव भी होते हैं. सटीक शब्दों में कहें तो सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट का मतलब है कि उस देश का नागरिक बिना वीजा कितने देशों की यात्रा कर सकता है.

भारत का पासपोर्ट कौनसे नम्बर पर आता है(indian passport)

इंडियन पासपोर्ट 87 वें नम्बर पर है

भारत की बात करें तो ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग 2023 में भारत की रैंक 85वीं है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट है. इसके अलावा भूटान का पासपोर्ट 90 नंबर पर है. चीन के पासपोर्ट की रैंकिंग 66वीं है. श्रीलंका का पासपोर्ट 100वें नंबर पर और बंग्लादेश का पासपोर्ट 101 स्थान पर है.

Top 10 शक्तिशाली पासपोर्ट(10 country powerful passport)

जापान का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है

1.जापान- 193 देश

2.सिंगापुर, दक्षिण कोरिया- 192 देश

3.जर्मनी, स्पेन- 190 देश

4.फ़िनलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग- 189 देश

5.ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, स्वीडन- 188 देश

6.फ्रांस, आयरलैंड, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम- 187 देश

7.बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, संयुक्त राष्ट्र – 186 देश

8.ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ग्रीस, माल्टा- 185 देश

9.हंगरी, पोलैंड- 184 देश

10.लिथुआनिया, स्लोवाकिया- 183 देश

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago