Travel

दुनियां में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किस देश का है और कैसे डिसाइड होती है पासपोर्ट रैंकिंग

विदेश में सफर के लिए यात्रियों के पा अपने देश का पासपोर्ट होना ही चाहिए. इसके पासपोर्ट इस बात की पहचान होता है कि वह व्यक्ति किस देश का नागरिक है. कुछ देश ऐसे होते हैं जिनके नागरिकों को भाग्यशाली होते हैं क्योंकि उनके देश के पासपोर्ट के पास खास शक्तियां होती हैं. हाल ही में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैकिंग भी जारी कर दी गई. यह रैंकिंग यह बताती है कि कौन सा पासपोर्ट कितना शक्तिशाली है.

रेसिडेंस एडवाइजरी फर्म हेनले एंड पार्टनर्स पासपोर्ट की लिस्ट जारी करती है

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट लंदन की ग्लोबल सिटिजनशिप एंड रेसिडेंस एडवाइजरी फर्म हेनले एंड पार्टनर्स जारी करती है. इसने ही इस बार भी साल 2023 के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है. बता दें कि इस रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर जापान है. इस लिस्ट में सिंगापुर और दक्षिण कोरिया ने दूसरे पायदान पर बराबर हैं.

सिरगेट पीती है चंकी पांडे की बेटी

कैसे तय होती पासपोर्ट की रैंकिंग(How to decide passport ranking)

इंडेक्स बनाने वाली संस्था हेनले द्वारा 199 देशों के रैंकिंग तय की जाती है

दरअसल, पासपोर्ट की रैंकिंग की प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से जानकारी ली जाती है. इसके बाद इंडेक्स बनाने वाली संस्था हेनले द्वारा 199 देशों के रैंकिंग तय की जाती है. पासपोर्ट की ताकत उस देश के नागरिक द्वारा 227 अलग अलग गंतव्यों पर बिना वीजा के घूमने की सुविधा के आधार पर किया जाता है। इसके अलावा अपडेट होती रहने वाली वीजा पॉलिसी के तहत इस लिस्ट को भी अपडेट किया जाता है जिसके चलते इसमें समय समय पर बदलाव भी होते हैं. सटीक शब्दों में कहें तो सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट का मतलब है कि उस देश का नागरिक बिना वीजा कितने देशों की यात्रा कर सकता है.

भारत का पासपोर्ट कौनसे नम्बर पर आता है(indian passport)

इंडियन पासपोर्ट 87 वें नम्बर पर है

भारत की बात करें तो ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग 2023 में भारत की रैंक 85वीं है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट है. इसके अलावा भूटान का पासपोर्ट 90 नंबर पर है. चीन के पासपोर्ट की रैंकिंग 66वीं है. श्रीलंका का पासपोर्ट 100वें नंबर पर और बंग्लादेश का पासपोर्ट 101 स्थान पर है.

Top 10 शक्तिशाली पासपोर्ट(10 country powerful passport)

जापान का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है

1.जापान- 193 देश

2.सिंगापुर, दक्षिण कोरिया- 192 देश

3.जर्मनी, स्पेन- 190 देश

4.फ़िनलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग- 189 देश

5.ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, स्वीडन- 188 देश

6.फ्रांस, आयरलैंड, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम- 187 देश

7.बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, संयुक्त राष्ट्र – 186 देश

8.ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ग्रीस, माल्टा- 185 देश

9.हंगरी, पोलैंड- 184 देश

10.लिथुआनिया, स्लोवाकिया- 183 देश

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago