इन देशों के पासपोर्ट दुनियां में सबसे शक्ति शाली हैं
विदेश में सफर के लिए यात्रियों के पा अपने देश का पासपोर्ट होना ही चाहिए. इसके पासपोर्ट इस बात की पहचान होता है कि वह व्यक्ति किस देश का नागरिक है. कुछ देश ऐसे होते हैं जिनके नागरिकों को भाग्यशाली होते हैं क्योंकि उनके देश के पासपोर्ट के पास खास शक्तियां होती हैं. हाल ही में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैकिंग भी जारी कर दी गई. यह रैंकिंग यह बताती है कि कौन सा पासपोर्ट कितना शक्तिशाली है.
दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट लंदन की ग्लोबल सिटिजनशिप एंड रेसिडेंस एडवाइजरी फर्म हेनले एंड पार्टनर्स जारी करती है. इसने ही इस बार भी साल 2023 के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है. बता दें कि इस रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर जापान है. इस लिस्ट में सिंगापुर और दक्षिण कोरिया ने दूसरे पायदान पर बराबर हैं.
दरअसल, पासपोर्ट की रैंकिंग की प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से जानकारी ली जाती है. इसके बाद इंडेक्स बनाने वाली संस्था हेनले द्वारा 199 देशों के रैंकिंग तय की जाती है. पासपोर्ट की ताकत उस देश के नागरिक द्वारा 227 अलग अलग गंतव्यों पर बिना वीजा के घूमने की सुविधा के आधार पर किया जाता है। इसके अलावा अपडेट होती रहने वाली वीजा पॉलिसी के तहत इस लिस्ट को भी अपडेट किया जाता है जिसके चलते इसमें समय समय पर बदलाव भी होते हैं. सटीक शब्दों में कहें तो सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट का मतलब है कि उस देश का नागरिक बिना वीजा कितने देशों की यात्रा कर सकता है.
भारत की बात करें तो ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग 2023 में भारत की रैंक 85वीं है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट है. इसके अलावा भूटान का पासपोर्ट 90 नंबर पर है. चीन के पासपोर्ट की रैंकिंग 66वीं है. श्रीलंका का पासपोर्ट 100वें नंबर पर और बंग्लादेश का पासपोर्ट 101 स्थान पर है.
1.जापान- 193 देश
2.सिंगापुर, दक्षिण कोरिया- 192 देश
3.जर्मनी, स्पेन- 190 देश
4.फ़िनलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग- 189 देश
5.ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, स्वीडन- 188 देश
6.फ्रांस, आयरलैंड, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम- 187 देश
7.बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, संयुक्त राष्ट्र – 186 देश
8.ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ग्रीस, माल्टा- 185 देश
9.हंगरी, पोलैंड- 184 देश
10.लिथुआनिया, स्लोवाकिया- 183 देश
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…