pre wedding shoot in hindi
Pre-wedding shoot places: शादी की लहर अब चल गई है। आने वाले 2 से 3 महीने शादियों की बोछार अब लगी ही रहेंगी। आजकल के कपल्स शादियों से पहले प्रीवेडिंग शूट करवाते है। इसके लिए वह भारत की खूबसूरत जगहों पर जाते है। ऐसे में आप भी अपने प्री वेडिंग शूट के लिए जगह सर्च कर रहे हैं, तो परेशान ना हो। आज हम आपको इस आर्टिकल में प्री वेडिंग शूट के लिए कुछ जगह के बारे में बताएंगे। जहां आराम से प्री वेडिंग शूट कर सकते है।
मनाली
हिमाचल में स्थित मनाली में आप प्री वेडिंग शूट करवा सकते है। बता दें, यहां की खूबसूरती देखकर आप इस जगह में ही खोकर रह जाओगे। आप यहां के खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों के साथ प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। मनाली के जंगली फूलों से लेकर, बाग-बगीचों से आती सुंगंधित हवाओं में आपकी तस्वीरें एकदम अलग ही निकलकर आएगी। बता दें, मनाली हिमालय की पहाड़ियों से पूरी तरह से ढका हुआ है। मनाली में प्री वेडिंग शूट करवाते समय आप यहां के पारंपरिक पत्थर की इमारतें, बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां आदि को यूज कर सकते है।
चोपता
उत्तराखंड राज्य में स्थित चोपता नाम का हिल स्टेशन काफी फेमस हिल स्टेशनों में से एक है। बता दें, चोपता को लिटिल स्विटजरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। यहां यदि आप प्री-वेडिंग शूट करवाते है, तो आप अपने इस शूट को जिंदगीभर के लिए यादगार बना सकते है। यहां चारों ओर खूबसूरत जगह और नजारें है, जो कि आपके शूट को और भी प्यारा बना सकते है। सर्दियों के मौसम में यह जगह बर्फ की सफेद चादर से ढक जाती है और इस दौरान यहां कई प्री-वेडिंग शूट होती है।
मसूरी
वैसे तो लोग हनीमून के लिए मसूरी जाना पसंद करते है। मगर अब जमाना बदल गया है। प्री-वेडिंग के लिए मसूरी को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं, ऐसे में आप भी अपनी प्री-वेडिंग शूट के लिए मसूरी आ सकते है। यह पूरा एरिया ठंड और बर्फ की चादर में लिपटा रहता है। यहां की खूबसूरत पहाड़ियां कपल्स को काफी पसंद आती है। बता दें, प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर मसूरी को “क्वीन ऑफ हिल्स” के नाम से भी जाना जाता है।
शिमला
हिमाचल के शिमला में भी आप प्री-वेडिंग शूट कर सकते है। यहां का वातावरण ठंडा होने के साथ-साथ शांतिमय भी है। यहां हर साल हजारों की संख्या में कपल्स प्री वेडिंग शूट के लिए आते है।
नैनीताल
उत्तराखंड में स्थित नैनीताल बेहद खूबसूरत है। यहां आपको अनेकों झीलें मिलेगी। बता दें, यह हिल स्टेंशन कपल्स को काफी आकर्षित लगता है। यह अपनी आंखों के आकार की झील के लिए बेहद प्रसिद्ध है। उस झील को नैनी झील के नाम से जाना जाता है। इस एरिया में आप प्री-वेडिंग शूट करवाते हैं, तो आपकी तस्वीरें सालों-साल तक काफी यादगार रहेगी। आप यहां वोटिंग करते हुए भी फोटो शूट करवा सकते है। यहां के पहाड़ों की खूबसूरती को दिखाते हुए भी आप प्री-वेडिंग शूट करवा सकते है।
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…