पिछले कुछ सालों से भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग काफी ट्रेंड में है. अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए लोगो से सेलेब्स तक सभी भारत की बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन की तलाश करते है. तो आइये आज हम आपको भारत की कुछ बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन जगहों के बारे में बताते है, जहां आप अपनी वेडिंग प्लान कर सकते है.
इंडिया में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर काफी पॉपुलर हो गया है. हम जब भी वेडिंग डेस्टिनेशन की बात करते हैं, तो सबसे पहले हमारी जुबान पर उदयपुर नाम आ ही जाता है. राजस्थान का ये रॉयल शहर शादी के लिए बेस्ट जगहों में से एक है। यहां के खूबसूरत रिजोर्ट्स, रॉयल होटल्स, फोर्ट और हिस्टोरिकल हवेलियों में हर साल बड़ी-बड़ी शादियां होती हैं. वही कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स भी उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग कर चुके है. खबरों की माने तो जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना और विक्की कौशल भी राजस्थान के सवाई माधोपुर की होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में शादी करने का प्लान कर रहे है.
कटरीना विक्की से पहले ईशा अंबानी का प्री वेडिंग कार्यक्रम उदयपुर के ऑबरॉय उदयविलास हॉटल में हुआ था , प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ उदयपुर के उम्मेद पैलेस में शादी की थी, रवीना टंडन ने उदयपुर के जग मंदिर पैलेस होटल में साथ फेरे लिए थे और नील नितिन मुकेश ने भी उदयपुर के रेडिसन ब्लू पैलेस रिसोर्ट एंड स्पा में शादी की थी. वही आपको बता दे कि सिर्फ इंडियन सेलेब्स ही नहीं बल्कि अमेरिकन सिंगर कैटी पेरी भी राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग कर चुकी है. सिंगर कैटी पेरी ने रसेल ब्रांड से 23 अक्टूबर 2010 को राजस्थान के रणथंभौर टाइगर सेंचुरी के पास स्थित रिसॉर्ट Aman-i-Khas में ग्रैंड वेडिंग की थी.
भारत की टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में गोवा भी टॉप नंबर पर है. अगर आप बीच साइड पर वेडिंग करना चाहते है तो गोवा इसलिए लिए बेस्ट ऑप्शन है. गोवा में फाइव स्टार होटल में वेडिंग थीम या फिर बीच के सामने भी वेडिंग डेकोरेशन किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारु आसोपा ने गोवा के बीच पर डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
हैदराबाद भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहद खास जगह है यहां भी कई सुंदर और रॉयल महल है जहां पर रॉयल वेडिंग का आनंद लिया जा सकता है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी साल 2014 में आयुष शर्मा के साथ हुई थी ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी जो हैदराबाद के मशहूर महल फलकनुमा पैलेस में हुई थी.
आगरा भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. आगरा के ताजमहल को सच्चे प्यार का प्रतीक माना जाता है इसलिए रोमांटिक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए ये जगह भी बेहद खास मानी जाती है. आगरा में ऐसे कई होटल्स और रिजॉर्ट हैं, जहां से ताजमहल का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. आगरा में वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए मानसिंह पैलेस, ओबेरॉय अमरविलास बेस्ट ऑप्शन है, यहां से आप ताजमहल का खूबसूरत नज़ारा वेडिंग को बेहद खास बना देगा.
वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए भारत का शिमला भी बेस्ट ऑप्शन है. गर्मियों में शादी करने के लिए शिमला एकदम सही जगह है। यहां हर साल गर्मियों में कई शादियां होती हैं। शिमला में वेडिंग के लिए कई रिजॉर्ट और होटल्स मिल जाएंगे। रोमांटिक वेडिंग के लिए आप शिमला वुडविले रिजॉर्ट और रेडिसन होटल का ऑप्शन चुन सकते है, यह रिजॉर्ट्स शिमला के सबसे बेस्ट वेडिंग रिजॉर्ट्स में से एक हैं.
भारत में रोमांटिक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मसूरी भी बेस्ट ऑप्शन है. प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर मसूरी को “क्वीन ऑफ हिल्स” के नाम से भी जाना जाता है. यहां कई खूबसूरत होटल और रिसॉर्ट्स है. मसूरी में वेडिंग को स्पेशल बनाने के लिए आप जेडब्ल्यू मैरियट वॉलनट ग्रोव रिसॉर्ट और स्पा को पिक कर सकते है।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…