लोगो को देश विदेश घूमना बेहद पसंद है है. भारत में भी विदेशों से बेहतरीन कई घूमने वाली जगह है. कई जगह पर हवाई जहाज से जाया जाता है तो वही कई जगह ऐसी है जिनका ट्रेन रूट बेहद खूबसूरत होता है. तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ ट्रेन रूट के बारे में बताने वाले है. तो चलिए जानते है भारत के कुछ मनमोह लेने वाले ट्रेन रूट.
कांगड़ा वैली रेलवे भारत की हैरिटेज टॉय ट्रेन है, जो पठानकोट और जोगिन्दरनगर के बीच संकीर्ण गेज पर चलती है. यह ट्रेन यूनेस्को की वर्ल्ड गाइड है, पालमपुर के कई पुलों और चाय बगानों से होकर गुजरने वाली ये ट्रेन अपने रूट के दौरान खूबसूरती से लोगो का मनमोह लेती है.
राजस्थान स्थित जैसलमेर वैसे तो भारत के खूबसरत जगहों में से के है. वही जोधपुर शहर से गोल्डन सिटी जैसलमेर के बीच चलने वाली ट्रेन डेजर्ट क्वीन से जैसलमेर का सफर और भी खूबसूरत हो जाता है. इस ट्रेन से यात्रा के दौरान बाहर सुनहरी रेत का खूबसूरत नजारा आपके सफर को और भी यादगार बना देगा.
ऊटी भी भारत के घूमने वाले खूबसूरत जगहों में से एक है. वही मेट्टुपालयम से ऊटी तक का नीलगिरी माउंटेन रेलवे का सफर बेहद खूबसूरत होता है. नीलगिरी माउंटेन रेलवे 46 किलोमीटर लंबा एक सिंगल रेलवे ट्रैक है, जो मेट्टूपालयम शहर को उटकमंडलम शहर से जोड़ता है. इस ट्रेन से सफर के दौरान आपको घने जंगलों और सुरंगों से होते हुए प्रकृति के खूबसूरत दर्शन होंगे जो आपकी यात्रा को सफल बना देंगे.
काल्का-शिमला टॉय ट्रेन रूट शिमला आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र है. वही शिमला पहुंचने के लिए इस रूट से आने पर शिमला की असली खूबसूरती देखने को मिलती है. इस रूट से यात्रा करते समय आप खूबसूरत हसीन वादियों के मनोरम दृश्य कर सकेंगे साथ ही अंधेरी पतली सुरंगो से गुजरते हुए घने जंगलों और पहाड़ों के दृश्य आपका मन मोह लेंगे.
अगर आप मुंबई से गोवा की यात्रा कर रहे है तो इसके लिए आपको मंडोवी एक्प्रेस से यात्रा करनी चाहिए. गोवा की खूबसरती वैसे तो देखने लायक है लेकिन इस मजिल तक पहुंचने के लिए उसका रास्ता भी बेहद खूबसूरत और देखने लायक है. मंडोवी एक्सप्रेस से यात्रा करते समय आप छोटे छोटे गावों और घने खूबसूरत जंगलों की खूबसूरती का आनंद ले सकते है.
गोवा जाने के लिए एक और बेहद खूबसूरत रूट है वास्को डी गामा। इस रूट से जाते हुए ट्रेन गोवा के दूधसागर से होते हुए निकलती है. इस दृश्य को सभी ने बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में भी देखा होगा. ये रूट और इस रूट के नज़ारे मन को मोह लेते है.
दुनिया के अलग अलग हिस्से से लोग दार्जलिंग घूमने आते है और दार्जिलिंग हिमलायन रेलवे पर यात्रा भी ज़रूर करते है. यह नैरो गेज रेलवे ट्रैक यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की लिस्ट में शामिल है. टॉय ट्रेन जब खूबसूरत पहाड़ों के बीच से गुजरती है तो ये ट्रैन रूट लोगों के मन को मोह लेता हैं.
कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच यह रेलवे रूट बेहद खूबसूरत वादियों के बीच से गुजरता है. इनमें नदी, झील, चट्टानें और पहाड़ शामिल हैं. यह रूट करीब 700 किलोमीटर लंबा है और बीच में करीब 120 रेलवे स्टेशन आते हैं. इसे देखने के लिए भारत और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से टूरिस्ट भी आते रहते हैं.
महाराष्ट्र में स्थित एक छोटा हिल स्टेशन माथेरन, अपनी खूबसूरती की वजह से पर्यटों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. यह करीब 2650 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. नरेल से माथेरन के बीच टॉय ट्रेन के जरिए हिल टॉप का सफर काफी रोमांचक होता है. इस ट्रेन से सफर करते समय आप प्रकृति का खूब आनंद ले सकते है.
भारत का ये रूट इतना सुंदर है कि आप अपनी नजरें बाहर से हटा ही नहीं पाएंगे. कोंकण तट से होकर गुजरती ट्रेनों के एक तरह अरब सागर देखने को मिलता है तो वही दूसरी तरफ सहयादरी के पहाड़. वही इस रूट में कई खजूर के पेड़ नजर आते हैं और साथ ही रूट में कई ब्रिज भी हैं जो काफी आकर्षक लगते हैं.
कश्मीर को वैसे तो धरती का स्वर्ग कहा जाता है. वही इसका ट्रेन रूट भी बेहद खूबसरत है. वैसे ये ट्रेन रूट जम्मू से बारामुला तक जाने के लिए है लेकिन अभी ये ट्रेन सिर्फ एक छोटे से हिस्से में चलती है. कश्मीर रेलवे की खूबसूरत यात्रा आपके सफर को बेहद खूबसूरत बना देगी. बारामुला से बनिहाल का ये रूट आपको जम्मू कश्मीर की घाटियों की खूबसरती दिखाता है. बर्फ से ढके पहाड़, चिनार के पेड़ और घाटियां आपके मन को मोह लेने के लिए काफी होंगी. खास कर के सर्दी के सीजन में ये ट्रेन रूट आपको स्वर्ग की तरह लगेगा.
अगर आप समुन्द्र के रोमांच का अनुभव करना चाहते है तो मंडपम- रामेश्वरम ट्रेन रूट से आपको एक बार यात्रा ज़रूर करनी चाहिए. इस रुट पर समुन्द्र के ऊपर से गुजरती हुई ट्रेन बेहद ही रोमांचक सफर का अनुभव कराती है. एक घंटे के इस सफर में आप बेहद ही रोमांचक यात्रा का आनंद लेंगे.
गुवाहटी-सिलचर भी भारत के खूबसूरत ट्रेन रूट में से एक है. इस ट्रेन रूट से यात्रा के दौरान प्रकृति के नज़ारे देखने को मिलते है. इस रूट पर आपको ढेर सारे हरे भरे पहाड, कलकल बहती नदियां और चाय के बागन नजर आयेंगे.
रत्नागिरी-मैंगलोर ट्रेन रूट पर्यटकों के लिए एक बेहद शानदार ऑप्शन हो सकता है। महाराष्ट्र का कोंकण ट्रेन रूट कई पर्यटकों का आकर्षण केंद्र है। यह जितना खूबसूरत है उतना ही दिलचस्प भी है। इस ट्रेन रूट में घने जंगल, विशाल पश्चिमी घाट, गहरे टर्नल, नदी पुल देखने को मिलते है जो आपकी यात्रा को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देंगे.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…