gajab khabre

इन देशों में आप बिना वीजा के घूम सकते है।

हम सभी को नया कुछ एडवेंचर करने का शौक रहता है,हर कोई चाहता है की वो पूरी दुनियां घूम ले। लेकिन ये पॉसिबल नहीं हो पाता है, क्योंकि या तो हमारे पास उतना बजट नहीं रहता है या फिर हमारे पास उन देशों का वीजा या पासपोर्ट नहीं रहता है।आपकी इन्हीं समास्यों का हमारे पास सॉल्यूशन है।आज हम आपको ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहां जाने पर आपको वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है।तो आइए जानते है उन देशों के बारे में जहां आप बिना वीजा के भी जा सकते है।

भूटान

भूटान

हमारा पड़ोसी देश भूटान टूरिस्टों की पसंदीदा जगह है. हम इंडियनस को भूटान जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है।पासपोर्ट या कोई दूसरी वैध आईडी ही यहां आने के लिए पर्याप्त है. भूटान की पासपोर्ट रैंकिंग 90 है. अगर आप कम बजट में विदेश घूमना चाहते हैं तो भूटान से अच्छी जगह आपके लिए कुछ और नहीं हो सकती. दुनिया का सबसे खुशहाल देश भूटान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यहां के लिए आपको टूरिस्ट परमिट लेना जरूरी है. पारो, दोचूला पास, हा वैली, पुनाखा जोंग, तकशांग लहखांग जैसी कई शानदार जगहों पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

डोमिनिका

डोमिनिका

सबसे ज्यादा ज्वालामुखी वाला देश डोमिनिका दुनियां की भीड़भाड़ से दूर है।भारतीयों के लिए 180 दिनों के लिए वीजा ऑन अराइवल फ्री है. यह देश कैरेबियन सागर में है।पासपोर्ट इंडैक्स में ये 34वें नंबर पर है. यहां के ऊंचे-ऊंचे पहाड़, बीच, झील, और राष्ट्रीय उद्यान जैसी घूमने की कई जगहे हैं. यहां का बॉयलिंग लेक काफी प्रसिद्ध है. बीच के अलावा यहां जंगल सफारी का भी मजा ले सकते हैं.

इंडोनेशिया

इंडोनेशिया

इंडोनेशिया घूमने के लिए भी इंडियनस टूरिस्ट को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है।आप यहां बिना वीजा के 30 दिन तक घूम सकते हैं।अगर आप नेचर लवर हैं तो इंडोनेशिया घूमने जरूर जाएं।इंडोनेशिया बाली कई लोगों का फेवरेट डेस्टिनेशन है।दूर-दूर से पर्यटक यहां घूमने आते हैं।यहां के खूबसूरत बीच, अंडरवॉटर एक्टिविटी, ट्रेडिशनल आर्ट गैलरीज और स्वादिष्ट खाने का आनंद लेना है तो यहां जरूर आएं।

ग्रेनाडा

ग्रेनाडा

कैरेबियन आईलैंड ग्रेनाडा में भी आपको 90 दिनों के वीजा के लिए कोई पैसे नहीं चुकाना पड़ेगा।पासपोर्ट रैंकिंग में इसका 33वां नंबर है।इस देश को ‘आयलैंड ऑफ स्पाइस’ भी कहते हैं। यहां आपको कई सांस्कृतिक इतिहास, स्मारक देखने को मिल जाएंगे।इसके अलावा दूर-दूर से लोग यहां स्कीइंग और ट्रेकिंग जैसी एडवेंचरस एक्टिविटी करने के लिए आते हैं।हैती हैती भी कैरेबियन देशों में एक देश है. ये देश अपनी प्राचीन संस्कृति और परंपराओं की वजह से जाना जाता है. पासपोर्ट रैंकिंग में ये 93वें स्थान पर आता है। इंडियन के लिए यहां वीजा फ्री एंट्री है लेकिन एयरपोर्ट पर आपको टूरिस्ट फीस देनी होगी। प्रूफ के तौर पर आपके पास वैध पासपोर्ट, रुकने की सारी डिटेल्स और वापस आने की टिकट होनी चाहिए।यहां आप सिटाडेले फोर्ट, सैन सूसी पैलेस, पोर्ट ओ प्रिंस, अमिगा आइलैंड, बेसिन ब्लू और खूबसूरत चर्च का आनंद ले सकते हैं।

मॉरीशस

मॉरीशस

पर्यटकों के बीच मॉरीशस काफी फैमस है। लोग यहां पर अक्सर हनी मून मनाने आते है। इंडियंस को यहां पर बिना वीजा के एंट्री मिल जाती है।आप या 90 दिन फ्री घूम सकते है। मॉरिशस काफी रिच कंट्री है। ब्लैक रिवर गॉर्गेस नेशनल पार्क, बेल्ले मेयर प्लेज बीच, सर सीवूसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन, चामरेल, ट्रू ऑक्स बीचेस और ले मोर्ने ब्रेंट जैसी कई खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं. पासपोर्ट रैंकिंग में ये 30वें नंबर पर आता है।

मोंटसेराट

मोंटसेराट

मोंटेसेराट दुनिया के फेमस कंट्री में से एक है। अगर आपको ट्रेवलिंग का शौक है तो आप यहां जरूर जाए।भारतीय यहां बिना वीजा के 3 महीने तक रह सकते हैं. मोंटसेराट कोस्टलाइन, सौफ्रिएर हिल्स वॉलकेनो, रेंडेजवस बे, लिटिल बे बीच जैसी कई खूबसूरत जगहें हैं. यहां आप स्कूबा डाइविंग, हाइकिंग ट्रेल्स जैसी एक्टिविटी का खुलकर मजा ले सकते हैं.

नेपाल

नेपाल

हिमालय की गोद में बसे नेपाल घूमने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है।भारतीय नेपाल में बिल्कुल फ्री होकर घूम सकते हैं बस आपके पास कोई आई डी प्रूफ होना चाहिए. नेपाल चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ देश है।पड़ोस में होने की वजह से ज्यादातर भारतीय यहीं जाना पसंद करते हैं. अगर आप नेपाल जाने का प्लान बना रहे हैं तो काठमांडू, पोखरा, स्वयंभूनाथ मंदिर, भक्तपुर, लुम्बिनी और चितवन नेशनल पार्क जरूर जाएं।

नीयू द्वीप

नीयू द्वीप

ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। दूर-दूर से लोग इस शांत और खूबसूरत जगह पर छुट्टियां मनाने आते हैं. भारतीय इस खूबसूरत आईलैंड पर 30 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं. टोटू रीफ, मतापा चैश्म, लिमू पूल, अवेकी केव्स, उतुको बीच, हिओ बीच, पलाहा केव और टाओगा नीयू म्यूजियम जैसी कई खूबसूरत जगहों पर आप अपनी छुट्टियां मना सकते हैं।

सर्बिया

सर्बिया

घूमने या बिजनेस के सिलसिले में सर्बिया जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं है।सिर्फ पासपोर्ट और फ्लाइट टिकट से ही आप बड़े आराम से यहां 30 दिनों तक घूम सकते हैं. रैंकिग में यहां का पासपोर्ट 37वें स्थान पर है. ये देश अपने रंगीन शामों के लिए फेमस है. प्रकृति प्रेमियों के लिए सर्बिया में कई अद्भुत चीजें हैं जैसे कि सफेद जमीं, शानदार पहाड़, सुंदर घाटियां और डैन्यूब नदी के आसपास के नजारे. डेन्यूब और सावा नदियों के संगम पर स्थित लंबा चौड़ा बेलग्रेड का किला पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

Kanchan Sanodiya

Recent Posts

Career After 12th in Arts: 12वीं आर्ट्स के बाद रियर ऑप्शन

कला के विषय में संदर्भ और स्थिति दिन-प्रतिदिन बदल रही है। यह छात्रों के लिए…

4 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) यदि…

4 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का तुला राशिफल, वृश्चिक राशिफल और धनु राशिफल पढ़े

आज का तुला राशिफल (Libra Daily Horoscope) (जिनका नाम रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ये से शुरू होता है) प्यार…

4 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का कर्क राशिफल, सिंह राशिफल और कन्या राशिफल पढ़े

आज का कर्क राशिफल (Cancer Daily Horoscope) (जिनका नाम ही,हु,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो से शुरू होता है) जो…

4 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 3 मई 2024 का मेष राशिफल, वृषभ राशिफल और मिथुन राशिफल पढ़े

आज का मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope) (जिनका नाम चु,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ से शुरू होता है) यदि…

4 दिन ago

Aaj ka Rashifal | 25 अप्रैल 2024 का मकर राशिफल, कुंभ राशिफल और मीन राशिफल पढ़े

आज का मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) (जिनका नाम भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,गा,गी से शुरू होता है) आज…

2 सप्ताह ago