‘द इकोनॉमिस्ट’ ने रहने के मामले में दुनिया के सबसे अच्छे शहरों की सूची जारी की है। ‘ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022’ नामक इस सूची में शीर्ष 10 शहरों में से छह शहर यूरोप के हैं। वही इस सूची में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. भारत के राजधानी दिल्ली को इस सूची में 112 वीं रैंक के सबसे अधिक रहने योग्य शहर माना गया तो वही मुंबई 117 वीं रैंक के साथ भारत का दूसरे शहर रहा. तो आइये आज जानते है किन 10 शहरों को इस सूची में रखा गया है.
विएना, ऑस्ट्रिया
ऑस्ट्रिया का विएना साल 2022 में एक बार फिर सबसे ज्यादा रहने लायक शहर बन गया है। विएना शहर में स्थायित्व और इन्फ्रास्ट्रक्चर मुख्य आकर्षण शामिल हैं। वहीं, इस शहर में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है. इसके साथ ही ये शहर संस्कृति और मनोरंजन के लिहाज से भी संपन्न है.
कोपेनहैगन, डेनमार्क
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहैगन ने जगह बनाई है। कोपेनहैगन बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, भरोसेमंद ट्रांसपोर्ट सिस्टम और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते कई साल से ग्लोबल लिव एबिलिटी इंडेक्स में अच्छे रैंक पर जगह बनाये गए है.
ज्यूरिक, स्विट्जरलैंड
इस लिस्ट में स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े शहर ज्यूरिक ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है. ज्यूरिक एक सुरक्षित और हरा-भरा शहर है, इस शहर में ट्रांसपोर्ट के कई साधन हैं। वही इस शहर को काम, हाउसिंग, शिक्षा और सुरक्षा में भी अच्छी रैंक मिली है.
कैलगरी, कनाडा
रहने के मामले में सबसे अच्छे शहरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर कनाडा के कैलगरी शहर ने जगह बना है. कैलगरी शहर को अपने नागरिकों की अच्छी स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचे और शिक्षा के कारण के चलते इस लिस्ट में जगह मिली है.
वैंकूवर, कनाडा
इस लिस्ट में अगला शहर भी कनाडा में स्थित वैंकूवर है. ये शहर दुनिया के सबसे साफ शहरों में से एक है वही ये दुनिया के सबसे हरे भरे शहरों में से एक है। पर्यावरण स्थायित्व, डिजाइन, शैक्षणिक इंफ्रास्ट्रक्चर और किफायत के मामले में भी ये शहर बेहतरीन है।
जिनेवा, स्विट्जरलैंड
इस लिस्ट में एक बार फिर से स्विट्जरलैंड के अन्य शहर जिनेवा ने जगह बनाई है. जिनेवा को इस लिस्ट में छठे नंबर पर रखा गया है. कई संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों का मुख्यालय होने के कारण यह शहर एक वित्तीय केंद्र और कूटनीति का केंद्र है। यहां बेहतरीन सांस्कृतिक संस्थानों के साथ ही, विशाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क और पर्यावरण संरक्षण की योजनाएं हैं।
फ़्रैंकफ़र्ट, जर्मनी
इस लिस्ट में जर्मनी के फ़्रैंकफ़र्ट को सातवें स्थान पर रखा गया है. ये शहर व्यवसाय, संस्कृति, शिक्षा और पर्यटन का एक बड़ा केंद्र है। यहां पर कई सांस्कृतिक और शैक्षणिक संस्थान हैं. फ्रैंकफुर्ट का 50 फीसदी क्षेत्र ग्रीन एरिया के रूप में सुरक्षित है। इसलिए इसे रहने के लिए एक अच्छी जगह माना जाता हैं।
टोरंटो, कनाडा
कनाडा के एक और अन्य शहर ने इस लिस्ट में जगह बनाई है. कनाडा के टोरंटो शहर को इस लिस्ट में आठवें नंबर पर जगह मिली है. यह शहर अपने नागरिकों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वस्थ जीवनशैली देता है। यहां के अनगिनत पार्क, रास्ते और पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर इससे रहने के लिए सबसे बेहतरीन शहर बनाते है.
एम्सटर्डम, नीदरलैंड
इस लिस्ट में अगले नंबर पर नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम है. एम्सटर्डम में ऐतिहासिक कैनल, म्यूजियम, ऐनी फ्रैंक हाउस जैसे कई खूबसूरत टूरिस्ट जगह है. यह शहर काफी खुला और पार्कों से भरा हुआ है. जिसके कारण इसे रहने के लिए बेहतर शहर माना गया है.
ओसाका, जापान और मेलबॉर्न, ऑस्ट्रेलिया
इस लिस्ट में नंबर 10 पर जापान के ओसाका और ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न को जगह दी गयी है. मजबूत स्थिरता और अच्छे बुनियादी ढांचे के चलते दोनों शहरों को इस लिस्ट में रखा गया है. दोनों ही शहर में इनके नागरिको के लिए अच्छी स्वास्थ्य देखभाल, संस्कृति और मनोरंजन के अवसर हैं।