World

ब्रिटेन के पीएम बने भारतीय मूल के ऋषि सुनक, जानिए कितनी सम्पति के मालिक है ये गैर-श्वेत प्रधानमंत्री

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए है. ब्रिटेन के प्रथम गैर-श्वेत प्रधानमंत्री बनकर ऋषि सुनक ने इतिहास रच दिया है। सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथम्पटन में हुआ था लेकिन वो अविभाजित पंजाब के गुजरांवाला जिले से ताल्लुक रखते हैं, जो वर्तमान में पाकिस्तान में है। उनके पिता पेशे से डॉक्टर और मां एक दवाखाना चलाती थीं. ऋषि सुनक पहले ब्रिटेन की टेरेसा सरकार में जूनियर मिनिस्टर रहे इसके बाद वो बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री बने और अब देश के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए है। वही प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक की संपत्ति काफी बढ़ गयी है. तो आइये आज जानते है ऋषि सुनक की कुल नेटवर्थ कितनी है.

U K prime minister Rishi Sunak’s net worth

ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे अमीर प्रधानमंत्री बताए जा रहे है. ब्रिटेन के प्र्धानमत्रियों को करोड़ों में वेतन दिया जाता है. प्रधानमंत्री बनने से ऋषि बतौर चांसलर  काम करते थे और चांसलर के रूप में उन्हें 151649 पाउंड यानी एक करोड़ 44 लाख रुपये वेतन मिलता था। वही प्रधानमंत्री बनने के बाद सुनक के वेतन में बढ़ोतरी हुई और अब उनकी आय 161,401 पाउंड यानी डेढ़ करोड़ से ज्यादा है। वही आपको बता दे कि ऋषि सुनक की कुल संपत्ति 730 मिलियन पाउंड है। इस संपत्ति में उनकी पत्नी की भी संपत्ति शामिल है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आलीशान बंगले में रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास चार लग्जरी घर हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ लंदन में रहते हैं। ऋषि लंदन के केंसिंग्टन में चार मंजिला बंगले में रहते है. उनके इस घर की कीमत सात मिलियन पाउंड है। लंदन के ओल्ड ब्रॉम्पटन रोड पर उनका दूसरा बंगला है। ऋषि सुनक यॉर्कशायर में ग्रेड- II लिस्टेड जॉर्जियाई हवेली के भी मालिक है ये हवेली 12 एकड़ जमीन पर बनी है। इसके सिवा कैलिफोर्निया में सुनक का एक पेंटहाउस भी है।

लग्जरी लाइफस्टाइल के मालिक ऋषि सुनक बेहद कीमती गाड़ियों में सफर करते हैं। ऋषि सुनक के कार कलेक्शन में लगभग 50 लाख की लैंड रोवर, 62 लाख की जगुआर और लगभग 23 लाख रुपये गोल्फ जीटीआई शामिल है.

Rishi Sunak’s family

ऋषि सुनक ने इंफोसिस के को-फाउंडर और भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है. कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई के दौरान सुनक और अक्षता मूर्ति की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों ने साल 2009 में शादी रचा ली थी. अक्षता मूर्ति एक फैशन डिजाइनर फैशन डिजाइनर और कैटामारन वेन्चर्स यूके नाम की कंपनी की निदेशक है. कपल की दो बेटियां कृष्णा तथा अनुष्का हैं.

राजनीति में आने से पहले ऋषि सुनक ने बतौर विश्लेषक अपनी पहली नौकरी कैलिफोर्निया के अमेरिका निवेश बैंक में की जिसका नाम था गोल्डमैन सैक्स था. इसके बाद साल 2004 में उन्होंने हेज फंड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट में काम किया और साल 2009 में नौकरी छोड़ दी। सुनक ने साल 2010 में लगभग 536 मिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश से थेलेम पार्टनर्स नामक फर्म की शुरुआत की. इसके बाद साल 2013 में वो पत्नी को उनके ससुर की निवेश फर्म कैटामारन वेन्चर्स यूके लिमिटेड के निदेशक बने. इस पद से उन्होंने साल 2015 में इस्तीफा दे दिया था।

ऋषि सुनक ने साल 2015 में यॉर्कशायर की रिचमंड सीट जीतकर राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2020 फरवरी में साजिद जाविद के इस्तीफे के बाद सुनक चांसलर ऑफ एक्सचेकर के पद पर कार्यरत हुए. फिर बोरिस जॉनसन के कार्यकाल के दौरान वो कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे. जिसके बाद वो अब अर्थव्यवस्था को बेहतर स्थिति में लाने की रणनीति की बदौल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं।

Akansha Sharma

Recent Posts

ग्रहो की स्थति से उनसे होने वाले रोग और उनसे उपाय

सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…

5 दिन ago

2025 के अलग अलग राज्य के बैंक अवकाश | Holidays 2025

भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…

1 महीना ago

Hindu Festivals 2025 | 2025 में भारतीय त्योहार व बैंक अवकाश | Festivals Calendar 2025

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…

2 महीना ago

आखिर क्यों 16 श्राद्ध के अंतिम दिन सभी का श्राद्ध करते हैं ?

सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…

2 महीना ago

शनाया कपूर से लेकर इब्राहिम अली तक, इन स्टारकिड्स का डेब्यू कब होगा ?

बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…

2 महीना ago

19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स 2024 खिताब जीतने वाली रिया सिंघा कौन है ?

मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…

2 महीना ago