भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए है. ब्रिटेन के प्रथम गैर-श्वेत प्रधानमंत्री बनकर ऋषि सुनक ने इतिहास रच दिया है। सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथम्पटन में हुआ था लेकिन वो अविभाजित पंजाब के गुजरांवाला जिले से ताल्लुक रखते हैं, जो वर्तमान में पाकिस्तान में है। उनके पिता पेशे से डॉक्टर और मां एक दवाखाना चलाती थीं. ऋषि सुनक पहले ब्रिटेन की टेरेसा सरकार में जूनियर मिनिस्टर रहे इसके बाद वो बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री बने और अब देश के प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए है। वही प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक की संपत्ति काफी बढ़ गयी है. तो आइये आज जानते है ऋषि सुनक की कुल नेटवर्थ कितनी है.
ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे अमीर प्रधानमंत्री बताए जा रहे है. ब्रिटेन के प्र्धानमत्रियों को करोड़ों में वेतन दिया जाता है. प्रधानमंत्री बनने से ऋषि बतौर चांसलर काम करते थे और चांसलर के रूप में उन्हें 151649 पाउंड यानी एक करोड़ 44 लाख रुपये वेतन मिलता था। वही प्रधानमंत्री बनने के बाद सुनक के वेतन में बढ़ोतरी हुई और अब उनकी आय 161,401 पाउंड यानी डेढ़ करोड़ से ज्यादा है। वही आपको बता दे कि ऋषि सुनक की कुल संपत्ति 730 मिलियन पाउंड है। इस संपत्ति में उनकी पत्नी की भी संपत्ति शामिल है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आलीशान बंगले में रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास चार लग्जरी घर हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ लंदन में रहते हैं। ऋषि लंदन के केंसिंग्टन में चार मंजिला बंगले में रहते है. उनके इस घर की कीमत सात मिलियन पाउंड है। लंदन के ओल्ड ब्रॉम्पटन रोड पर उनका दूसरा बंगला है। ऋषि सुनक यॉर्कशायर में ग्रेड- II लिस्टेड जॉर्जियाई हवेली के भी मालिक है ये हवेली 12 एकड़ जमीन पर बनी है। इसके सिवा कैलिफोर्निया में सुनक का एक पेंटहाउस भी है।
लग्जरी लाइफस्टाइल के मालिक ऋषि सुनक बेहद कीमती गाड़ियों में सफर करते हैं। ऋषि सुनक के कार कलेक्शन में लगभग 50 लाख की लैंड रोवर, 62 लाख की जगुआर और लगभग 23 लाख रुपये गोल्फ जीटीआई शामिल है.
ऋषि सुनक ने इंफोसिस के को-फाउंडर और भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है. कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए की पढ़ाई के दौरान सुनक और अक्षता मूर्ति की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों ने साल 2009 में शादी रचा ली थी. अक्षता मूर्ति एक फैशन डिजाइनर फैशन डिजाइनर और कैटामारन वेन्चर्स यूके नाम की कंपनी की निदेशक है. कपल की दो बेटियां कृष्णा तथा अनुष्का हैं.
राजनीति में आने से पहले ऋषि सुनक ने बतौर विश्लेषक अपनी पहली नौकरी कैलिफोर्निया के अमेरिका निवेश बैंक में की जिसका नाम था गोल्डमैन सैक्स था. इसके बाद साल 2004 में उन्होंने हेज फंड मैनेजमेंट फर्म द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट में काम किया और साल 2009 में नौकरी छोड़ दी। सुनक ने साल 2010 में लगभग 536 मिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश से थेलेम पार्टनर्स नामक फर्म की शुरुआत की. इसके बाद साल 2013 में वो पत्नी को उनके ससुर की निवेश फर्म कैटामारन वेन्चर्स यूके लिमिटेड के निदेशक बने. इस पद से उन्होंने साल 2015 में इस्तीफा दे दिया था।
ऋषि सुनक ने साल 2015 में यॉर्कशायर की रिचमंड सीट जीतकर राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2020 फरवरी में साजिद जाविद के इस्तीफे के बाद सुनक चांसलर ऑफ एक्सचेकर के पद पर कार्यरत हुए. फिर बोरिस जॉनसन के कार्यकाल के दौरान वो कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे. जिसके बाद वो अब अर्थव्यवस्था को बेहतर स्थिति में लाने की रणनीति की बदौल ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…