गुजरात वडोदरा में 11 जून को एक अनोखी शादी होने वाली है. गुजरात की क्षमा बिंदु इस समय अपनी शादी को लेकर खुद सुर्खियों में है. दरअसल क्षमा जल्द ही खुद से शादी रचाने जा रही हैं। इस शादी में कोई दूल्हा नहीं होगा लड़की खुद से सात फेरे लेगी खुद से खुद को मंगलसूत्र और सिंदूर लगाएगी और अकेले ही हनीमून पर गोवा जाएगी. संभवतः भारत में इस तरह की यह पहली शादी है. लेकिन इससे पहले भी कई शख्स ऐसे है जो बिना दूल्हे के अजीबोगरीब शादी रचा चुके है तो आइये जानते है कुछ अजीबोगरीब शादियों के बारे में.
खुद से शादी
क्षमा बिंदु के सिवा एक और लड़की खुद से शादी रचा चुकी है लेकिन ये भारत से बाहर की महिला है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पैट्रीसिया क्रिस्टीन नामक एक लड़की ने खुद से शादी रचाई थी. खबरों के अनुसार 8 साल पहले पैट्रीसिया की सगाई टूट गई थी. ऐसे में दुखी होने के बजाय उसने आगे बढ़ने का फैसला लिया और खुद से शादी की. वही अपनी शादी के लिए क्रिस्टीन ने कार्ड छपवाए, करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाया, और खुद के लिए वेडिंग गाउन के साथ हीरे की अंगूठी भी खरीदी. इसमें करीब उनके 100 डॉलर खर्च हुए थे.
वीडियो गेम कैरेक्टर संग शादी
साल 2009 में जापान के टोक्यो में रहने वाले एक 27 साल के लड़के ने वीडियो गेम के कैरेक्टर से शादी रचाई थी. इस वीडियो गेम कैरेक्टर का नाम नेने एनेगासाकी है. लड़के को Sal9000 नाम से जाना जाता है. खबरों के अनुसार Sal9000 ने नेने एनेगासाकी से उत्तर कोरिया के करीब का अमरीकी इलाके गुआम में जाकर शादी की। आपको बता दें कि गुआम में न केवल निर्जीव बल्कि काल्पनिक वस्तुओं संग भी शादी करने का कानून है।
पिज़्ज़ा से शादी
रशिया के रहने वाले कुक्स नाम के एक शख्स ने साल 2015 में 22 साल की उम्र में खुद के फेवरेट फूड पिज्जा से शादी कर ली। कुक्स के अनुसार पिज्जा हमेशा उसे खुशी देगा और उसकी वजह से कुक्स का पेट हमेशा भरा रहेगा जो कि खुश होने की बड़ी वजह है. हालाँकि इस शादी को रूस के अधिकारियों ने और चर्च के पादरी ने अनुमति नहीं दी थी. लेकिन मास्को का एक पिज्जा आउटलेट कुक्स के सपोर्ट में आया था और इस आउटलेट ने उसे मैरिज सार्टिफिकेट दिया था.
लैपटॉप से की शादी
विदेश की आर्मी के एक क्रिस सिल्वर नामक व्यक्ति ने लैपटॉप से शादी की थी. क्रिस का कहना था कि वो एक महिला से ज्यादा अपने लैपटॉप के संग खुश रहेंगे इसलिए वो लैपटॉप से शादी करना चाहते है हालांकि क्रिस के इस फैसले पर कोर्ट ने आपत्ति जताई थी.
खुद से शादी
विदेश की एक 42 साल की एक महिला ने भी खुद से शादी रचाई थी. महिला ने अपना नाम बदल कर ब्यूटीफुल एग्जिस्टेंस रखा था. दरअसल दो बच्चों की मां ब्यूटीफुल एग्जिस्टेंस का शादी के करीब 10 साल बाद तलाक हुआ जिसके कारण वो बेहद दुखी थी। जिसके बाद खुश रहने के लिए उन्होंने खुद को अपना पार्टनर चुनकर पेरिस में आइफिल टावर के नीचे खुद से शादी की थी.