फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के लिए अक्षय ने चार्ज किए 60 करोड़, जानिए उनकी कुल नेटवर्थ

Akshay kumar

बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में से एक अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के चलते चर्चा में बने हुए ही. हाल ही में रिलीज हुई अक्षय ने इस फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज की दमदार भूमिका निभाई है और फिल्म में उनकी परफॉरमेंस की काफी तारीफ की जा रही है. तीन दशकों से अधिक के करियर में अक्षय ने फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दीं है वही अक्षय कुमार बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक है. तो आइये आज जानते है अक्षय कुमार की कुल नेटवर्थ कितनी है.

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर में से एक है. अक्षय कुमार फिल्मों में काम करने के लिए तगड़ी फीस वसूलते है. रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की कुल संपत्ति लगभग 500 करोड़ रुपये (65 मिलियन डॉलर) है. वही उनकी अधिकांश कमाई फिल्मों से होती है. अक्षय एक फिल्म के लिए करीब 45 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वही हाल ही में आयी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के लिए अक्षय ने 60 करोड़ रुपए चार्ज किये थे. अक्षय की ब्रांड वैल्यू काफी अधिक है फिल्मों के सिवा अक्षय एड के ज़रिये भी लाखों की कमाई करते है.

Akshay kumar
Akshay kumar’s total net worth, property, car collection

अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में से एक जुहू के एक सी फेसिंग डुप्लेक्स में रहते हैं. रिपोर्ट के अनुसार उनके जुहू की संपत्ति लगभग 80 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, अक्षय के पास खार वेस्ट में एक आलीशान अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत लगभग 7.8 करोड़ है। वही साल 2017 में अक्षय कुमार ने एक बड़ा निवेश किया था और अंधेरी में चार फ्लैट खरीदे थे जिसकी कीमत करीब 18 करोड़ रुपये थी। इन सब के अलावा अक्षय मुंबई के बाहर भी कई अचल संपत्ति के मालिक हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार के पास कुल 11 लग्जरी कारें हैं। जिसमें मर्सिडीज बेंज, बेंटले, होंडा सीआरवी और पोर्शे ब्रांड की गाड़ियां शामिल हैं। इन सभी गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है. गाड़ियों के सिवा अक्षय को बाइक भी पसंद है उनके पास कई महंगे ब्रांड्स के बाइक भी हैं

अक्षय कुमार ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में ‘सौगंध’ फिल्म से की थी. हालाँकि अक्षय को फिल्म खिलाड़ी से पहचान मिली थी. इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड का खिलाडी बना दिया था. अक्षय ने बॉलीवुड में खिलाडी, बेबी, पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेम कथा, केसरी जैसी कई हिट फिल्में दी है.

Related posts