भारत की इन नायब चीज़ो ने तोडा विश्व का रिकॉर्ड

India's rare things

भारत एक उन्नत देश है यहां समय समय पर नयी चीज़ो का निर्माण होता है और देश को उन्नति मिलती है. वही भारत में कई ऐसी चीज़ो का निर्माण किया गया है जिसने दुनिया के रिकॉर्ड को तोडा है तो आइये आज हम जानते है भारत में भी उन चीज़ो के बारे में जिन्होंने दुनिया में अपना रिकॉर्ड बनाया है.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity)

Statue of Unity
Statue of Unity world’s highest statue made in india

भारत में साल 2013 में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और महज चार साल में इस प्रतिमा को बनाया गया था साल 2018 में लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की 143वीं पुण्‍यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची ‘स्‍टेच्‍यू ऑफ लिबर्टी’ का अनावरण किया था. इस प्रतिमा की कुल ऊंचाई 182 मीटर है वही इसको बनाने की लागत 2989 करोड़ रुपए आई है. भारत की शान बनी स्‍टेच्‍यू ऑफ लि‍बर्टी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है इससे पहले चीन के हेनान प्रांत में लुसान नामक स्‍थान पर स्थित है भगवान बुद्ध की मूर्ति जिसकी ऊंचाई 153 मीटर है दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति थी.

चिनाब रेल ब्रिज (Chenab Rail Bridge)

Chenab Rail Bridge
Chenab Rail Bridge world’s higest Bridge made in india

भारत में विश्व का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज ‘चिनाब रेल ब्रिज’ जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है ब्रिज का आर्च बनकर तैयार हो चुका है इसका काम अपने अंतिम चरण में है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में विश्व के सबसे ऊंचे रेल ब्रिज को रेल यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा. ऊंचाई के मामले में इस ब्रिज ने एफ़िल टॉवर को भी पीछे छोड़ दिया. एफ़िल टॉवर 324 मीटर ऊँचा है जबकि चिनाब रेल ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर है.

लाहौल क्रिकेट स्टेडियम (Lahaul cricket stadium)

हिमाचल प्रदेश में लाहौल घाटी के सिसू में विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी जारी है. यह स्टेडियम समुद्र तल से 11 हजार फीट ऊपर होगा और अटल टनल के पास बनाया जायेगा. इससे पहले भारत में ही विश्व का सबसे ऊँचा स्टेडियम था जी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बना था इसकी 8000 फीट ऊंचाई थी.

अटल सुरंग (Atal Tunnel)

Atal Tunnel
Atal Tunnel world’s longest Tunnel made in india

भारत में दुनिया की सबसे लम्बी सुरंग बनाई गयी है. इस सुरंग का नाम अटल सुरंग है ये 10,000 फीट (9.02 किलोमीटर) से अधिक ऊंचाई पर स्थित विश्व की सबसे लंबी सुरंग है. वही अटल सुरंग को आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा ’10 हजार फीट से ऊपर दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग’ के रूप में प्रमाणित किया गया है. यह टनल मनाली को लेह से जोड़ती है.

Related posts