टीम इंडिया की जर्सी में दिखीं अनुष्का शर्मा, शुरू की इस क्रिकेटर की बायोपिक की शूटिंग

Anushka sharma in jhulan goswami biopic

अनुष्का शर्मा साल 2018 में शाहरुख़ खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थी। उसके बाद से अनुष्का ने किसी फिल्म को साइन नहीं किया। साल 2019 में अनुष्का बड़े परदे पर किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई।अनुष्का को सिर्फ विराट के साथ वेकेशन पर या किसी इवेंट में ही देखा गया । लेकिन अब अनुष्का के फैंस का इंतज़ार ख़त्म हुआ अनुष्का जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। अनुष्का ने अपनी इस आगामी फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है।

अनुष्का की यह आने वाले फिल्म और भी खास है क्योकि इसमें वो भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान की भूमिका में नजर आने वाले है। दरअसल अनुष्का ने भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक साइन कर ली है।

हल ही मेअनुष्का को कोलकाता के ईडन गार्डन में फिल्म के टीजर के लिए शूटिंग करते देखा गया। इस दौरान ऐक्ट्रेस ने भारतीय क्रिकेट टीम की ड्रेस पहनी हुई थी। उनके साथ भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी नजर आ रही हैं।शॉट के दौरान अनुष्का ने झूलन के लिए चलने के तरीके की प्रैक्टिस कि और उनकी तरह बाल भी बनाए। इस दौरान अनुष्का और झूलन दोनों के तौर-तरीके फिजिकल स्ट्रक्चर समान था। ऐक्ट्रेस ने पूर्व महिला क्रिकेटर से टीजर शूट से पहले टिप्स लिए थे। इस शूट का इस्तेमाल फिल्म के टीजर के लिए किया जाएगा।

Anushka in Jhulan goswami biopic

झूलन गोस्वामी चकदहा एक्सप्रेस के नाम से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है और शायद उन्ही के नाम पर अभी फिल्म का नाम चकदहा एक्सप्रेस रखा गया है ।

झूलन गोस्वामी वुमेन क्रिकेट में भारत के लिए ही नहीं, बल्कि दुनियाभर की महिला क्रिकेटरों में लीजेंड हैं। झूलन गोस्वामी के करियर की बात करें तो साल 2002 से भारतीय महिला टीम के लिए लगातार खेल रहीं झूलन गोस्वामी को क्रिकेट के मैदान पर 18 साल से ज्यादा का समय हो गया है।

झूलन गोस्वामी महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा एकदिवसीय विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। झूलन ने 10 टेस्ट मैच में 16.62 के औसत से 40 विकेट अपने नाम किया है। वहीं वनडे में उन्होंने 225 विकेट झटके हैं और टी20 के 68 मैच में झूलन ने 56 विकेट लिए हैं। झूलन मिताली राज से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही हैं। उन्होंने अपने लंबे करियर में कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

Anushka in Jhulan goswami biopic

2007 में आईसीसी की ओर से झूलन को विमेंस प्लेयर ऑफ दि ईयर का खिताब दिया गया था। 2011 में वे सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के तौर पर एम ए चिदंबरम ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुकी हैं। इस महिला खिलाड़ी का जीवन संघर्षों में बीता है।

इस फिल्म को प्रोसित रॉय डायरेक्ट करेंगे। इससे पहले वह अनुष्का शर्मा की फिल्म परी का निर्देशन कर चुके हैं।

आपको बता दे इन दिनों कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के जीवन पर बायोपिक बन रही है। 1983 वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित फिल्म 83 बन रही है जिसमे रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका करते नजर आएगी । इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मितली राज की बायोपिक भी बन रही है जिसमे तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएगी। इसके पहले भी सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन की भी बायोपिक बन चुकी है

Related posts