टीवी के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार निभाने वाले एक्टर करन मेहरा ने घर घर में एक आदर्श पति और बेटे के तौर पर पहचान बनाई थी. आदर्श पति के तौर पर नज़र आने वाले करन पर उनकी पत्नी निशा रावल ने मारपीट का आरोप लगाया है, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए करण मेहरा को गिरफ्तार किया है. खबरों के अनुसार कल की रात दोनों के बीच बहस हुई और इसके बाद एक्टर ने गुस्से में पत्नी को इतना मारा कि उनके माथे पर टांके आए हैं, निशा ने करन के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है करन से पहले भी कई एक्टर्स पर घरेलू हिंसा का आरोप लग चुका है. तो आइये आज जानते है किन किन एक्टर्स पर घरेलू हिंसा का आरोप लग चुका है.
हनी सिंह (Honey Singh)
मशहूर पॉप सिंगर के अलावा एक रैपर, गीतकार और संगीतकार के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले यो यो हनी सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में घरेलू हिंसा और अन्य तरह से उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है. याचिका पर दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने हनी सिंह के खिलाफ एक नोटिस जारी कर उन्हें 28 अगस्त तक पत्नी द्वारा लगाये गये सभी आरोपों का जवाब देने को कहा है. शालिनी सिंह ने अपने पति हनी सिंह पर घरेलू हिंसा के अलावा यौन हिंसा, उनपर मानसिक अत्याचार करने और उसके साथ वित्तीय तौर पर धोखाधड़ी करने का भी इल्जाम लगाया है. वही शालिनी ने ‘घरेलू हिंसा, महिलाओं का संरक्षण अधिनियम’ के तहत 10 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है.
राजा चौधरी (Raja Chaudhary)
टेलीविज़न एक्टर राजा चौधरी ने साल 1998 में टीवी स्ट्रेस श्वेता तिवारी से शादी की. लेकिन उन दोनों की ये शादी सफल नहीं रही. दोनों साल 2012 तक एक दूसरे से अलग हो गए थे. श्वेता शादी के बाद से काफी मारपीट और घरेलू हिंसा का शिकार हुई थी. श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था.
शालीन भनोट (Shalin Bhanot)
नागिन 4 ,में केशव का किरदार निभाने वाले एक्टर शालीन भनोट ने बिग बॉस 13 में नज़र आयी और टेलीविज़न एक्ट्रेस दलजीत कौर से साल 2009 में शादी की लेकिन ये शादी घरेलू हिंसा के कारण साल 2015 में टूट गयी थी. दलजीत ने शालीन भनोट के परिवार पर कई तरह की मांग का आरोप लगाया. इसके साथ ही शालीन पर फिजिकल एब्यूज का आरोप लगाया था.
नंदीश संधू (Nandish Singh Sandhu)
टीवी शो उतरन से पहचान वाले एक्टर नंदीश संधू ने इस शो में ही तपस्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई से साल 2012 में शादी रचाई थी लेकिन यह शादी चार साल के बाद टूट गयी थी. रश्मि ने पति नंदीश पर फिजिकल एब्यूज का आरोप लगाया था. घरेलू हिंसा के चलते दोनों का यह रिश्ता ज्यादा टिक नहीं पाया।
राहुल महाजन (Rahul Mahajan)
टीवी पर्सनैलिटी और मॉडल ने राहुल महाजन ने डिम्पी गांगुली से साल 2010 में शादी की थी. राहुल ने अपना स्वयंवर शो बनाया था जिसका नाम था ‘राहुल दुलहनिया ले जाएंगे’ इस शो में दौरान ही राहुल डिम्पी की शादी हुई थी. लेकिन कुछ सालों में ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था क्योंकि डिंपी ने राहुल के खिलाफ घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था और साल 2015 में उनसे तलाक ले लिया.
विवियन डीसेना (Vivian Dsena)
टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डीसेना ने साल 2013 में इंडियन मॉडल वाहबिज दोराबजी से शादी की थी लेकिन इनका ये रिश्ता ज्यादा न चल सका दोनों साल 2017 में एक दूसरे से अलग हो गए थे. वही इस फेमस कपल के रिश्ते की टूटने की वजह घरेलू हिंसा थी. ‘तलाक फाइल करते समय, वाहबिज ने विवियन पर घरेलू हिंसा के साथ कई और आरोप लगाए थे.