टी20 वर्ल्ड कप के दौरान टीमों द्वारा कई रिकॉर्ड बनाये जाते है. वही आज हम जानेंगे टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है तो आइये जानते है वर्ल्ड कप में कौन कौन से प्लेयर्स सब से ज्यादा रन बना चुके है.
महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)
श्री लंका की ओर से खेलने वाले महेला जयवर्धने ने टी 20 में 31 मैच खेले है. इन 21 मैचों में महेला जयवर्धन ने शानदार पारियां खेलते हुए 1016 रन बनाये है. महेला ने इन मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशतक बनाये है. इसके साथ ही टी 20 में जयवर्धन ने 111 चौके और 25 छक्के लगाए है.
क्रिस गेल (Chris Gayle)
वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। क्रिस गेल ने कुल 28 मैच खेले है जिसमे क्रिस ने 920 रन बनाये. क्रिस ने इन मैचों में 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है, वही क्रिस के बल्ले से टी 20 में 75 चौके और 60 छक्के लगे है.
तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan)
श्रीलंका के 39 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ऐसे बल्लेबाजों में से हैं जो अभी तक के सभी विश्व टी20 मैच में खेले हैं.दिलशाना ने 35 मैच खेले है जिसमे उन्होंने कुल 897 रन बनाये. टी 20 में दिलशान ने 6 अर्धशतक बनाते हुए 101 चौके और 20 छक्के लगाए.
विराट कोहली (Virat Kohli)
भारत की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी के टूर्नमेंट में 16 मैच खेले है और इन 16 मैचों में विराट को ने शानदार पारी खेलते हुए 777 रन बनाये. जिसमे विराट ने 9 अर्धशतक लगाए इन मैचों में कोहली के बल्ले से 73 चौके और 19 छक्के लगे है.
एबी डी विलियर्स (AB de Villiers)
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने टी20 वर्ल्ड कप में 30 मैच खलेलते हुए 717 रन बनाये. एबी डी विलियर्स ने इन मैचों में 5 अर्धशतक लगते हुए 51 चौके और 30 छक्के मारे है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारत के सलामी बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल है. रोहित ने टी 20 में 28 मैच खेले है और इन मैचों में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 673 रन बनाये. टी 20 मैच में रोहित ने 59 चौके और 24 छक्के मारे इसके साथ ही इन मैचों में रोहित ने कुल 6 अर्धशतक लगाए.
कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara)
श्री लंका की ओर से खेलने वाले कुमार संगाकारा टी 20 में 31 मैच खेल चुके है इन मैचों में संगकारा ने कुल 661 रन बनाये. जिसमे उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए साथ ही इन मैचों में उन्होंने 63 चौके और 11 छक्के लगाए.
ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum)
न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम 2007 से 2014 तक टी 20 में 25 मैच खेल चुके है और इन मैचों में उन्होंने 637 रन बनाये है. इन मैचों में ब्रैंडन ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. वही इन मैचों में ब्रैंडन ने 67 चौके और 19 छक्के भी मारे है.
युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
भारत टीम की ओर से खेलने वाले युवराज सिंह भी इस लिस्ट में शामिल है. युवराज ने अब तक टी 20 में 31 मैच खेले है जिसमे युवराज ने शानदार पारियां खेलते हुए 593 रन बनाये. इसी के साथ युवराज ने टी 20 में 4 अर्धशतक लगते हुए 38 चौके और 33 छक्के जड़े.
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen)
इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज केविन पीटरसन भी इस लिस्ट में शामिल है. केविन ने टी 20 2007 से 2010 तक 15 मैच खेलते हुए 580 रन बनाये है. इन मैचों में केविन ने 4 अर्धशतक लगाए है साथ 60 चौके और 17 छक्के मारे है.