टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस कविता कौशिक ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपना नया लुक शेयर किया है इस नए लुक में कविता कौशिक बेहद शार्ट हेयर में नज़र आयी. कविता के शार्ट हेयर देख के कई लोगों के मन में ये सवाल आया होगा की आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया तो आपको बता दे कि कविता ने अपने लंबे-घने बाल कैंसर रोगियो के लिए कटवाए है. कविता कौशिक ने कैंसर पेशेंट के लिये अपने बाल डोनेट किये है इन बालों से कैंसर रोगियों के लिये विग नया जा सकेगा. सिर्फ कविता ही नहीं कविता से पहले भी कई सेलेब्स ऐसे है जिन्होंने कैंसर पेशेंट के लिए अपने लम्बे बालों का त्याग किया है. तो आइये जानते है किन किन सेलेब्स ने अपने बालों को डोनेट किया है.
रियान नेने (Ryan Nene)
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे रियान नेने ने हाल ही में अपने लम्बे बालों को डोनेट किया था. जिसकी एक वीडियो माधुरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैन्स के साथ शेयर की थी. इस वीडियो में रियान के लम्बे और घने बालो को देखना गया था जिसे उन्होंने कैंसर रोगियों के लिए दान किया है.
मेल्विन लुइस (Melvin Louis)
बॉलीवुड के पॉपुलर सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस ने भी कैंसर पेशेंट के लिए अपने लंबे बाल डोनेट किए थे. मेल्विन ने करीब 8 साल तक अपने बालों को बढ़ाया था, फिर बाद में उन्होंने अपने बालों को कैंसर पेशेंट के विग बनाने के लिए डोनेट कर दिया था.
निशा (Nisha)
तमिल की टीवी एक्ट्रेस निशा भी इस लिस्ट में शामिल है. निशा भी अपने लम्बे बालों को कटवा कर लोगों की मदद करने के लिए आगे आई थीं. निशा ने बाल कटवाकर डोनेट करने के बाद सोशल मीडिया पर नया हेयर लुक शेयर कर लिखा था, पहली बार किसी अच्छे काम के लिए बाल कटवाए हैं. उम्मीद है अब कोई कैंसर पेशेंट विग पहन पाएगा.
काव्या शास्त्री (Kavya Shastri)
साउथ एक्ट्रेस काव्या शास्त्री ने भी ये नेक काम किया है. दरअसल काव्या शास्त्री ने अपने किसी करीबी को कैंसर की वजह से खोया था. वही परिवार के किसी सदस्य को कीमोथेरेपी जैसी दर्दनाक ट्रीटमेंट से गुजरते देखने के बाद काव्य ने कैंसर पेशेंट के लिए बाल डोनेट करने का फैसला किया था.
ओविया (Oviya)
साउथ एक्ट्रेस ओविया ने भी अपने बालों को डोनेट किया है. ओविया ने एक संस्था को अपने बाल डोनेट किए थे और ये संस्था कैंसर पेशेंट के लिए विग बनाने का काम करती है.