नवरात्रि के चौथे इस विधि से करें माँ कुष्मांडा की पूजा,और पहने इस रंग के कपड़े

Svg%3E

नवरात्री के हर दिन देवी के अलग-अलग रूप की पूजा होती है. ऐसा माना जाता है. इन नौ दिनों में विधि-विधान से पूजा पाठ करने से मां दुर्गा आपके जीवन के सारे दुख दूर कर देती है.और आपके जीवन को खुशियों से भर देती है. साथ ही नवरात्रि के दिन कपड़ों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. तो चलिए जानते हैं नवरात्रि के चौथे दिन माता के किस रूप की पूजा होती है. और इस दिन कौनसे कपड़े पहनने चाहिए. जिससे मां दुर्गा प्रसन्न हो.

नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा

Svg%3E
नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है


नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है. कहते हैं.मां कूष्मांडा को अष्टभुजा देवी भी कहा जाता है. इनके हाथों में धनुष, बाण, चक्र, गदा, अमृत कलश, कमल और कमंडल सुशोभित है. कहा जाता है कि संसार की रचना से पहले जब चारों ओर घना अंधेरा छाया था तब देवी के इस रूप से ब्रह्मांड का सृजन हुआ था. मां कूष्मांडा का मतलब है कुम्हड़ा वह फल जिससे पेठा बनता है. कुम्हड़ा की बलि देने से देवी कूष्मांडा बेहद प्रसन्न होती हैं.

मां कूष्मांडा की पूजन विधि (Maa Kushmanda Pujan vidhi)

Svg%3E
पूजा के समय देवी को पीला चंदन लगाएं

1.मां कूष्मांडा की पूजा में पीले रंग के वस्त्र धारण करें.

2.पूजा के समय देवी को पीला चंदन लगाएं

3.कुमकुम, मौली, अक्षत चढ़ाएं. अब एक पान के पत्ते में थोड़ा सा केसर लें और ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र बोलते हुए देवी को अर्पित करें

4. अब ॐ कूष्माण्डायै नम: मंत्र का एक माला जाप करें और दुर्गा सप्तशती या फिर सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें.

5.ये उपाय खासकर अविवाहित स्त्रियां जरूर करें इससे उन्हें सुयोग्य वर की प्राप्ति होगी.

मां कूष्मांडा का विशेष भोग (Maa Kushmanda bhog)

Svg%3E
मां कुष्मांडा को मालपुए का भोग लगाएं

मां कुष्मांडा को मालपुए का भोग लगाएं. इससे बुद्धि, यश में वृद्धि और निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी. रोग नष्ट हो जाते हैं. मालपुए का भोग लगाने के बाद इसे खुद खाएं और ब्राह्मण को दान दें.

नवरात्रि के तीसरे दिन की पूजा

नवरात्री के चौथे दिन पीला रंग पहनें(Wear yellow color on the fourth day of Navratri)

yollow colour saree look
इस दिन देवी की पूजा में पीले रंग के वस्त्र

मां कूष्मांडा को पीला रंग अति प्रिय है. इस दिन देवी को पूजा में पीले रंग के वस्त्र, पीली चूड़ी, पीली मिठाई अर्पित करें.

मां कूष्मांडा मंत्र (Maa Kushmanda Mantra)

Svg%3E
माँ कुष्मांडा का मंत्र

बीज मंत्र – कुष्मांडा: ऐं ह्री देव्यै नम:
पूजा मंत्र – ॐ कूष्माण्डायै नम:
ध्यान मंत्र – वन्दे वांछित कामर्थे चन्द्रार्घकृत शेखराम्। सिंहरूढ़ा अष्टभुजा कूष्माण्डा यशस्वनीम्

Related posts