अशरद वारसी से लेकर बॉबी देओल का फिल्मों में नहीं चला सिक्का, लेकीन ओटीटी प्लेटफार्म ने बनाया उन्हें सुपरस्टार

Svg%3E

कहते हैं भगवान आपको वह नहीं देता है जो आप चाहते हो. लेकिन भगवान आपको वह देता है.जो आपको चाहिए होता है. कभी-कभी हम किसी क्षेत्र में बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं.फिर भी हमें सफलता नहीं मिलती है.लेकिन नियति के अनुसार हमें दूसरे क्षेत्र में सफलता मिल जाती है. इसे ही भाग्य का खेल कहते हैं. हमारी इंटरनेटमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार हैं. जिन्हें बड़ी फिल्में करने के बावजूद भी सफलता नहीं मिली.लेकीन ऑनलाइल प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज करके उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है. आइए जानते हैं, ऐसे स्टार्स के बारे में.

अरशद वारसी(Arshad Warsi)

Svg%3E
फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में अरशद ने सर्केट का रोल निभाया था.

फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में अरशद ने सर्केट का रोल निभाया था. इस किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया. लेकिन इस फिल्म के अलावा एक्टर को किसी से भी खासा फेम नहीं मिला. जिसक बाद एक्टर ने वेब सीरीज ‘असुर’ से ओटीटी पर कदम रखा और उनके काम की काफी तारीफ भी हो रही है.

क्या कैटरीना कैफ हैं प्रेग्नेंट?

सुष्मिता सेन(Sushmita Sen)

Svg%3E
उनकी एक्टिंग लोगों को वेब सीरीज ‘आर्या’ में पसंद आई

बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना सुष्मिता सेन जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी एक्टिंग लोगों को वेब सीरीज ‘आर्या’ में पसंद आई. सीरीज में एक्ट्रेस ने उस महिला का किरदार निभाया है. जो अपनी परिवार की रक्षा के लिए किसी भी हद तक चली जाती हैं.

जूही चावला(Juhi Chawla)

Svg%3E
जूही ने वेब सीरीज ‘हश हश’ से ओटीटी पर कदम रखा

एक्ट्रेस जूही चावला किसी पहचान की मोहताज नहीं है. हालांकि जूही भी काफी वक्त तक पर्दे से दूर हुई थीं. लेकिन फिर उन्होंने पहले फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ से और फिर वेब सीरीज ‘हश हश’ से ओटीटी पर कदम रखा. जहां एक बार फिर उनकी एक्टिंग के लोग कायल हो गए हैं.

हरमन बावेजा(Harman Baweja)

Svg%3E
हरमन ने ‘स्कूप’ से ओटीटी पर शुरुआत की

एक्टर हरमन बावेजा ने साल 2008 में आई फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद भी वो कुछ फिल्मों में दिखे लेकिन किसी से भी उनको पहचान नहीं मिला. अब एक्टर भी पर्दे को छोड़ ओटीटी पर दस्तक दे चुके हैं. उन्होंने ‘स्कूप’ से ओटीटी पर शुरुआत की है. जिसमें वो काफी अच्छे किरदार में नजर आ रहे हैं.

रवीना टंडन(Raveena Tandon)

Svg%3E
रवीना टंडन ने 90 के दशक में बॉलीवुड पर खूब धमाल मचाया था

रवीना टंडन ने 90 के दशक में बॉलीवुड पर खूब धमाल मचाया था. फिर शादी के बाद एक्ट्रेस धीरे-धीरे पर्दे से दूर हो गई. लेकिन अब वो एक्टिंग की दुनिया में वेब सीरीज ‘अरण्यक’ से वापसी कर चुकी हैं. डेब्यू किया था. इस सीरीज को दर्शकों का काफी प्यार भी मिला था.

अली फजल(Ali Fazal)

Svg%3E
अली फजल को वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से पहचान मिली

अली फजल भी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं लेकिन उनके काम को प्रशंसा ओटीटी पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से मिली. इस सीरीज में अली ने ‘गुड्डू भैया’ का किरदार निभाया था. जो आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है.

पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi)

Svg%3E
पंकज ने कई फिल्मों में किरदार निभाए है

बॉलीवुड में अपनी नेचुरल और बेहतरीन एक्टिंग के लिए फेमस पंकज त्रिपाठी भी इस लिस्ट का हिस्सा है. पंकज ने कई फिल्मों में किरदार निभाए है. लेकिन उन्हें स्टार वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने बनाया है. इसमें उन्होंने ‘कालीन भईया’ का यादगार रोल निभाया है.

अभिषेक बनर्जी(Abhishek Banerjee)

Svg%3E
अभिषेक बनर्जी ने पहचान ‘पाताल लोक’ वेब सीरीज से हासिल की

अभिषेक बनर्जी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने ड्रीमगर्ल और स्त्री जैसी कई फिल्मों में काम किया है लेकिन पहचान ‘पाताल लोक’ वेब सीरीज से हासिल की. इसमें उन्होंने ‘हथौड़ा सिंह’ के रोल निभाया था.

दिव्येन्दु शर्मा(Divyendu Sharma)

Svg%3E
दिव्येन्दु शर्मा को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म से असली पहचान मिली

एक्टर दिव्येन्दु शर्मा को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म से असली पहचान मिली है. उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से किया था. लेकिन उन्हें फेम वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ से मिला है.

बॉबी देओल(bobby deol)

Svg%3E
बॉबी ने वेब सीरीज ‘आश्रम’ में ‘बाबा निराला’ का किरदार निभाया है

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. लेकिन उन्हें असली पहचान OTT प्लेटफॉर्म से मिली है. उन्होंने वेब सीरीज ‘आश्रम’ में ‘बाबा निराला’ का किरदार निभाया है. जो फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है.

Related posts