Article

टीवी के मशहूर कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने अपने बेटे का नामकरण कर, रखा यह नाम

टीवी के फेमस कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा के घर में 2 महीने पहले एक नन्हे बच्चे ने जन्म लिया था और उसके साथ ही ये कपल पैरेंट बना. हाल ही में इस कपल ने अपने न्यू बोर्न बेबी का नामकरण सेरेमनी सेलिब्रेट किया था. कोरोना के चलते ये सेलिब्रेशन ग्रैंड तो नहीं हो पाया इसलिए इस सेरेमनी में दोनों ने अपने करीबी रिश्तेदारों और फ्रेंड्स को ही आमंत्रित किया था.

Puja Banarjee and Kunal Verma Revealed thier son’s name

आपको बतादे कि कुछ घंटो पहले पूजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने बेटे के नाम का खुलासा किया और दोनों ने अपने बेटे का नाम कृषिव वर्मा रखा है. हलाकि अभी तक बेटे का फेस नहीं दिखाया है. इस पोस्ट में पूजा और कुणाल ने अपने बेटे को गोद में ले रखा है और बेबी का फेस हाईड है. बेटे की इस नाम पर फ्रेंड, फैंस उनको कमेंट कर बधाई दे रहे है, साथ ही ख़ुशी एक्सप्रेस कर रहे है.

Puja Banarjee and Kunal Verma celebrated their baby’s ‘Naamkaran Sanskar

9 अक्टूबर को पूजा और कुणाल माता पिता बने थे और अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. बेबी बॉय के आने की न्यूज़ दोनों ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर शेयर कर के दी थी. अब अपने बेटे के 2 महीना पुरे होने के बाद उसका नामकरण किया जिसपे फॅमिली और फ्रेंड्स के साथ छोटा सा फंक्शन रखा.इस नामकरण के फंक्शन की कुछ झलक कुणाल ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करी.

Puja Banarjee and Kunal Verma welcomed thier son’s

इससे पहले भी जब इनका बेबी आया था तो उसके 5 दिन बाद पूजा और कुणाल ने अपने बेबी का बहुत ही अच्छे से छोटे सेलिब्रेशन के साथ वेलकम किया था.और इस वेलकम से जुड़ी पिक्स कुणाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की थीं. साथ ही जब दोनों न्यूली पेरेंट्स अपने बेबी को लाये थे तब उन्होंने अपनी कार ब्लू और वाइट बैलून्स से सजा रखी थी कुणाल ने इस फोटो पर लिखा था, “माय बेबी”. इस स्टोरी को पूजा ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर भी रीपोस्ट किया था. ये कपल अपने नन्हे मेहमान के आने से बेहद खुश है.

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago