अंकिता को खरी खोटी सुनाने पर फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर हुई ट्रोलरस का शिकार

Ankita lokhande Shibani dandekar

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का लेन-देन करने के कारण मंगलवार को एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार कर लिया था। सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने एक नोट शेयर करते हुए रिया पर निशाना साधा था। इसके जवाब में रिया की दोस्त और फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने अंकिता को खूब खरी खोटी सुनाई।

Farhan Akhtar Shibani dandekar

शिबानी दांडेकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंकिता लोखंडे को टैग करते हुए लिखा- ‘पितृसत्ता की इस राजकुमारी ने स्पष्ट रूप से सुशांत के साथ अपने स्वयं के संबंधों के मुद्दों को कभी नहीं निपटाया। वह लोकप्रियता चाहती हैं और इसे उन्होंने रिया को निशाना बनाने में अहम भूमिका निभाकर काफी हद तक हासिल भी किया है। इस पितृसत्ता को समझने की बजाय अंकिता जैसी महिला भीड़ का हिस्सा बन गईं और उन्होंने अपना एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए सदियों की मेहनत पर पानी फेर दिया। अंकिता आपको यह बात स्वीकार करने की जरूरत है कि सुशांत, रिया से प्यार करते थे…”

Shibani trolled by troller

अब शिबानी अपने इस बयान की वजह से ट्रोलरस की नजरों मे आ गयी है। ट्रोलरस ने शिबानी को ट्रोल करते हुए कहा कि जिसकी खुद की कोई पहचान न हो वो दूसरों को नसीहत न ही दे तो अच्छा है। एक यूजर ने लिखा- फरहान अख्तर को डेट करने से पहले क्या आपको कोई जानता था, खुद से पूछिए किसे पहचान की ज्यादा जरूरत है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर फरहान अख्तर भी ट्रेंड होने लगे हैं।

shibani trolled by troller

साथ ही अंकित लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर शिबानी को करार जवाब भी दिया। अंकित ने पोस्ट शेयर कर लिखा : 2 सेकेंड की फेम (लोकप्रियता)..इस वाक्य से मैं आज सोच में पड़ गई हूं। मैं एक छोटे शहर और एक साधारण परिवार से आती हूं। मेरे पास खुद को दिखाने के लिए कोई फैंसी शिक्षा नहीं थी। मैं ‘जी सिने स्टार की खोज’ नामक शो के जरिए साल 2004 में टेलीविजन इंडस्ट्री में आई। लेकिन मेरी असली यात्रा 2009 में “पवित्र रिश्ता” शो के साथ शुरू हुई, जो 2014 तक चली। मैं अन्याय करूंगी अगर मैं यह यहां ये नहीं बताती कि यह शो लगातार 6 साल तक टेलीविजन पर हाई टीआरपी वाले धारावाहिकों में से एक रहा।’

shibani trolled by troller

‘प्रसिद्धि केवल प्रेम और गर्मजोशी का एक उपोत्पाद है जो एक अभिनेता को जनता से मिलता है। सभी दर्शकों के साथ-साथ, मैं अभी भी ‘अर्चना’ (पवित्र रिश्ता में अंकिता के करैक्टर का नाम) के साथ जुड़ा हुआ महसूस करती हूं। मेरी किस्मत और लोग मुझ पर अपनी कृपा बरसाते हैं, प्यार बरसाते हैं। एक अभिनेता की आकांक्षा जितनी संभव हो उतनी विभिन्न भूमिकाओं और पात्रों को चित्रित करने की कोशिश करनी चाहिए। सौभाग्य से, मुझे मणिकर्णिका के साथ-साथ बागी 3 में भी काम करने का अवसर मिला।’

साथ ही अंकित ने आगे लिखा ‘मैं पिछले 17 सालों से टेलीविजन और बॉलीवुड में अभिनेत्री हूं। अब, जब मैं अपने दिवंगत दोस्त (सुशांत सिंह राजपूत) के लिए न्याय का समर्थन करने की कोशिश कर रही हूं, तो किसी ने कहा कि मैं न्याय इसलिए मांग रही हूं क्योंकि मुझे 2 सेकेंड की सस्ती लोकप्रियता चाहिए।’ अंकित ने आगे सवाल करते हुए कहा कि ‘क्या इसलिए कि मैंने ज्यादातर टेलीविजन पर काम किया है और बॉलीवुड में नहीं? क्या इसीलिए आप उस व्यक्ति के लिए एक स्टैंड लेंगे जिसके साथ आपका लगभग एक दशक से रिश्ता है? टेलीविजन उद्योग में अभिनेताओं के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की उतनी ही आवश्यकता है जितनी कि बॉलीवुड में। मुझे टेलीविजन अभिनेत्री होने पर गर्व है। मैं हमेशा उन लोगों के लिए अपनी आवाज उठाऊंगी जिन्हें मैं प्यार करती हूं और जिनकी परवाह करती हूं।’

साथ ही आपको बता दे कि अंकित को टेलिविज़न के कई लोगों का सपोर्ट भी मिल करणवीर बोहरा से ले कर विकास गुप्ता, दलजीत कौर, निकितिन धीर आदि कई लोगों ने अंकित को सपोर्ट किया।

Related posts