From Gauhar Khan to Debina Banerjee, these TV actresses chose a boy younger than them as a life partner
कहते है कि प्यार में लोग रंग रूप और उम्र नहीं देखते है. मनोरंजन जगत लोगो को काफी प्रभावित करता है. ऐसे में कई सेलेब्स ऐसी है जिन्होंने प्यार में उम्र को न देखते हुए अपने से छोटे उम्र के एक्टर से शादी की और साथ ख़ुशी ख़ुशी ज़िंदगी बिता रही है, तो आइए आज हम आपको बताएंगे उन एक्ट्रेस के बारे में बताते है जिन्होंने अपने से छोटी उम्र के लड़के से शादी की है.
बिग बॉस विनर गौहर खान ने 25 दिसंबर को जैद दरबार के साथ निकाह किया था. 37 साल की गौहर ने 25 साल के ज़ैद दरबार से निकाह किया है. दोनों के बीच 12 साल का अंतर है जिसकी वजहसे दोनों को काफी ट्रोल भी किया गया था लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान गौहर ने सभी ट्रोलर्स को मुँह तोड़ जवाब दिया था गौहर ने कहा था कि: हां वह मुझसे कुछ साल छोटे हैं लेकिन वह मुझसे बहुत ज्यादा मैच्योर हैं और मेरी जिंदगी में संतुलन का भाव लेकर आए हैं.’ साथ ही गौहर ने आगे कहा था कि ‘ऐज गैप को लेकर कोई फैसला देना और यह कमेंट करना बहुत आसान है कि ऐज गैप रिश्ते में बैरियर का काम कर सकता है, लेकिन मेरे और जैद में एक ही तरह की समझ है. इसलिए हमारे रिश्ते में ऐज कोई मायने नहीं रखती है.
पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह ने साल 2017 हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट किया था. आपको बतादे कि भारती अपने पति हर्ष से उम्र में 8 साल बड़ी हैं.
टेलीविजन एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट किश्वर मर्चेंट ने साल 2016 में सुयश राय से शादी की। दोनों का अफेयर लंबे समय तक रहा और उसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे। किश्वर की इससे पहले भी शादी हो चुकी है लेकिन यह शादी चल नहीं पायी जिस वजह से अपने पहले पति को तलाक दे कर किश्वर ने सुयश से शादी रचाई थी. आपको बता दें कि सुयश उम्र में किश्वर से 8 साल छोटे हैं.
टीवी के फेमस कपल टीजे सिद्धू और करणवीर बोहरा भी इस लिस्ट में शामिल है. टीजे करणवीर से उम्र में 2 साल बड़ी है लेकिन प्यार के उम्र मायने नहीं रखती दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते है और दोनों 3 लड़कियों के माता पिता है. हल ही में दोनों ने अपनी तीसरी बेटी का स्वागत किया था.
टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस अभिनेत्री सनाया ईरानी ने अपने से 2 साल छोटे एक्टर मोहित सेहगल से शादी की थी. दोनों एक दूसरे से दिल मिल गए के सेट पर मिले थे यही से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी, दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट करने के बाद शादी की थी. उम्र में फर्क होने के बावजूद दोनों के दूसरे से बेहद प्यार करते है और साथ में एक खुशहाल ज़िंदगी बिता रहे है.
कृष्णा और कश्मीरा एक दूसरे को साल 2006 से डेट कर रहे थे, इस जोड़े ने साल 2013 में किसी को बिना बताए शादी कर ली थी. कृष्णा और कश्मीरा की लव स्टोरी वन नाईट स्टैंड के बाद शुरू हुई थी. कृष्णा और कश्मीरा के बीच 12 साल का अंतर है, उम्र में गैप मायने नहीं रखता और इन दोनों के बीच काफी प्यार है और दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश है.
टेलीविजन स्क्रीन के राम और सीता का रोल निभा चुके गुरमीत और देबिना की लव स्टोरी भी इसी सेट से शुरू हुई थी. गुरमीत ने नेशनल टेलीविजन पर देबिना को प्रोपोज किया था. साल 2011 में इन्होने शादी कर ली थी इनकी उम्र में बस एक साल का ही अंतर है. देबिना गुरमीत से केवल एक साल बड़ी है.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…