Article

काजल अग्रवाल, आदित्य नारायण से पुनीत पाठक तक इन सेलिब्रिटीज ने रचाई 2020 में शादी

कोरोना काल मे बॉलीवुड और टीवी के ऐसे कई कलाकार है जिन्होंने सात फेरे लिए, तो आइए जानते है उन सितारों के बारे में जिन्होंने इस कोविड-19 के समय में एक दूसरे को ‘हमेशा के लिए लॉक’ कर लिया है.

आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल (Aditya Narayan and Shweta Agarwal)

Aditya Narayan and Shweta Agarwal’s wedding

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से इसी महीने 1 दिसंबर को शादी रचाई थी. वही उनकी शादी से जुडी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी. कोरोना वायरस के चलते सिर्फ परिवार और करीबियों की मौजूदगी में आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल के साथ सात फेरे लिए थे.

पुनीत पठाक और निधि सिंह (Punit Pathak and Nidhi Moony Singh)

Punit Pathak and Nidhi Moony Singh’s wedding

कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने 11 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निधि सिंह संग शादी रचा ली थी. दोनों की शादी की तस्वीरें वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही थी और खूब धूम मचा रही थी. साथ ही उनकी रिसेप्शन पार्टी की वीडियो भी लगातार वायरल हो रही थी और फैंस इस जोड़ी को बेहद पसंद कर रहे थे.

सुलग्ना पाणिग्रही और बिस्वा कल्याण रथ (ulagna Panigrahi and Biswa Kalyan Rath)

Sulagna Panigrahi and Biswa Kalyan Rath’s Wedding

फिल्म मर्डर 2 में भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस सुलग्ना पाणिग्रही ने जाने माने यूट्यूबर और स्टैंडअप कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ संग 19 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी. दोनों के शादी की फोटों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी.

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma)

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma’s wedding

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए है. चहल और धनश्री ने अपने-अपने इंस्‍टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो शेयर करके अपनी शादी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी. दोनों की शादी के दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू (Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu)

Kajal Aggarwal and Gautam Kitchlu’s Wedding

सिंघम फिल्म से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 30 अक्तूबर को अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग मुंबई के होटल में शादी रचाई. कोरोना की वजह से उनकी शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए. केवल घरवालों की मौजूदगी में ये शादी हुई.

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Neha kakkar and Rohanpreet Singh)

Neha kakkar and Rohanpreet singh’s Wedding

वही 24 अक्तूबर को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने भी शादी रचाई, उन्होंने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में फेरे लिए. इस शादी को खूबसूरत बनाने के लिए दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. दोनों ने अपने इस स्पेशल दिन पर खूब मस्ती और हंगामा किया. उन्होंने शादी समारोह में कई खास लोगों को आमंत्रित किया था.

नीति टेलर और परीक्षित बावा (Niti Taylor and Parikshit Bawa)

Niti Taylor and Parikshit Bawa’s Wedding

‘इश्कबाज’ फेम टीवी अभिनेत्री नीति टेलर भी कोरोना काल मे 13 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गई. कुछ समय पहले उन्होंने सगाई की थी. शादी से पहले नीति ने ब्राइडल शावर और बैचलर पार्टी का आयोजन भी किया था. नीति ने परीक्षित बावा के साथ एक पारिवारिक समारोह में शादी करी थी. परीक्षित आर्मी ऑफिसर हैं।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक (Hardik Pandya and Natasa Stankovic)

Hardik Pandya and Natasa Stankovic’s Wedding

इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने जनवरी 2020 में एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक को अपनी दुल्हनियां बनाकर सबको चौंका दिया था. दोनों के सगाई के वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए थे. लॉकडाउन के बीच दोनों ने अचानक ही शादी रचा ली थी.

राणा दग्गुबती और मिहिका बजाज (Rana Daggubati and Miheeka Bajaj)

Rana Daggubati Miheeka Bajaj’s grand wedding

‘बाहुबली’ स्टार राणा दग्गुबती मिहिका बजाज से 8 अगस्त को करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे. यह ग्लैमरस गठबंधन हैदराबाद में रामानायडू स्टूडियो में हुआ. इससे पहले मई में राणा ने मिहिका के साथ अपने रिश्ते को पब्लिक किया था.

मनीष रायसिंह और संगीता चौहान (Manish Raisinghan and Sangeita Chauhaan)

Manish Raisinghan and Sangeita Chauhaan’s lockdown wedding

‘ससुराल सिमर का’ के अभिनेता मनीष रायसिंह ने 30 जून को अपनी लेडी लव संगीता चौहान के साथ शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में मुंबई के एक गुरुद्वारे में शादी  करी थी,जबकि उनके दोस्तों ने वीडियो कॉल के जरिए शादी देखी.

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा (Puja Banerjee And Kunal Verma)

Puja Banerjee And Kunal Verma’s wedding

टेलीविजन के सितारें पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने अप्रैल में एक भव्य शादी की योजना बनाई थी, लेकिन महामारी के कारण उन्हें रोकना पड़ा. हालांकि पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि इस जोड़े ने डेढ़ महीने पहले ही कोर्ट मैरिज की थी. साथ ही पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने अपनी शादी के लिए जुटाए पैंसों से कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों की आर्थिक मदद की थी.

नितिन रेड्डी और शालिनी कंदुकरी (Nitin reddy and Shalini Kandukuri)

Nitin reddy and Shalini Kandukuri’s wedding

तेलुगू अभिनेता नितिन ने जुलाई में हैदराबाद के एक फाइव स्टार होटल में अपनी गर्लफ्रेंड शालिनी के साथ शादी के बंधन में बंधे. लॉकडाउन और महामारी के बावजूद सरकार द्वारा लगाए गए नियमों और प्रतिबंधों का पालन करते हुए इस जोड़े ने एक भव्य शादी का आयोजन किया.

सुजीत रेड्डी और प्रावल्लिका (Sujit Reddy And Pravallika)

Sujit Reddy And Pravallika’s wedding

 फिल्म ‘साहो’ के निर्देशक सुजीत रेड्डी ने भी 2 अगस्त को अपनी प्रेमिका प्रावल्लिका के साथ हैदराबाद में शादी की. सुजीत ने अपनी शादी एकदम व्यक्तिगत रखी जिसमें सिर्फ पारिवारिक लोगों को ही बुलाया गया था। इन दोनों ने 10 जून को एक छोटे से समारोह में सगाई की थी. पिछले कुछ सालों से ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

आशुतोष कौशिक और अर्पिता तिवारी (Ashutosh Kaushik with Arpita Tiwari)

Ashutosh Kaushik with Arpita Tiwari’s Wedding

टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 2’ और ‘रोडीज 5’ के विजेता आशुतोष कौशिक ने लॉकडाउन के दौरान अपनी छत पर 26 अप्रैल को अपनी मंगेतर अर्पिता से लॉकडाउन में शादी रचाई थी. हालांकि लॉकडाउन की वजह से इस शादी में ज्यादा शोर शराबा नहीं था. शादी बेहद ही सादगी से और कम लोगों को मौजूदगी में हुई.

अंकित शाह और आशिमा नायर (Ankit Shah and Aashima Nair)

Ankit Shah Tied The Wedding Knot With Aashima Nair

दिल तो हैप्पी है जी के एक्टर अंकित शाह भी इस लिस्ट में शामिल है. अंकित ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशिमा नायर से 30 जून को शादी करी थी.  कपल ग्रांड वेडिंग करना चाहता था लेकिन महामारी की वजह से पूरी प्लानिंग बदलनी पड़ी. अंकित शाह और आशिमा नायर ने आर्य समाज मंदिर में शादी की और शादी में कुछ ही मेहमान शामिल हुए थे.

अक्षय वाघमारे और योगिता गवली (Akshay Waghmare and Yogita Gawali)

Akshay Waghmare and Yogita Gawali;s Wedding

लॉकडाउन के बीच पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली उर्फ ‘डैडी’ की बेटी योगिता मराठी एक्टर अक्षय वाघमारे के साथ शादी के बंधन में बंधी. मुंबई की दगड़ी चॉल में सादगी से हुई इस शादी में अरुण गवली के अलावा दोनों परिवार के पांच-पांच लोग शामिल हुए थे.

निखिल सिद्धार्थ और पल्लवी वर्मा (Nikhil Siddhartha and Pallavi Varma)

Nikhil Siddhartha Married Pallavi Varma

तेलुगू अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने मई में हैदराबाद के एक फार्महाउस में अपनी लंबे समय से प्रेमिका रही पल्लवी वर्मा से शादी कर ली. यह जोड़ी पहले अप्रैल में शादी करने की योजना बना रही थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी को स्थगित करना पड़ा. शादी में दूल्हा और दुल्हन के परिवार के कुछ सदस्य ही शामिल हुए थे.

निखिल गौड़ा और रेवती (Nikhil Gowda and Revathi)

Nikhil Gowda and Revathi’s Wedding

कन्नड़ अभिनेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल गौड़ा ने लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में रामनगरा जिले के बिदादी के पास एक फार्महाउस में रेवती से शादी करी थी.

Aakanksha Sharma

Share
Published by
Aakanksha Sharma
Tags: actorAditya narayanCelebritycoronacoupleDhanashree VermaNidhi Moony Singhpandemicpunit pathakShweta Aggarwalsingerstarsweddingyuzi chahal and dhanashree vermaYuzvendra Chahal tied knot with Dhanashree Vermaअंकित शाह आशिमा नायरअक्षय वाघमारे योगिता गवलीआदित्य नारायणआदित्य नारायण और श्वेता अग्रवालआशुतोष कौशिक अर्पिता तिवारीकाजल अग्रवाल गौतम किचलूधनश्री वर्मानिखिल गौड़ा रेवतीनिखिल सिद्धार्थ पल्लवी वर्मानितिन रेड्डी शालिनी कंदुकरीनिधि सिंहनीति टेलर परीक्षित बावानेहा कक्कड़ रोहनप्रीत सिंहपुनीत पाठकपूजा बनर्जी कुणाल वर्माबिस्वा कल्याण रथमनीष रायसिंह संगीता चौहानयुजवेंद्र चहलराणा दग्गुबती मिहिका बजाजसुजीत रेड्डी प्रावल्लिकासुलग्ना पाणिग्रहीहार्दिक पांड्या नताशा स्टेनकोविक

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago