कोरोना काल मे बॉलीवुड और टीवी के ऐसे कई कलाकार है जिन्होंने सात फेरे लिए, तो आइए जानते है उन सितारों के बारे में जिन्होंने इस कोविड-19 के समय में एक दूसरे को ‘हमेशा के लिए लॉक’ कर लिया है.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से इसी महीने 1 दिसंबर को शादी रचाई थी. वही उनकी शादी से जुडी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी. कोरोना वायरस के चलते सिर्फ परिवार और करीबियों की मौजूदगी में आदित्य नारायण ने श्वेता अग्रवाल के साथ सात फेरे लिए थे.
कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने 11 दिसंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निधि सिंह संग शादी रचा ली थी. दोनों की शादी की तस्वीरें वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही थी और खूब धूम मचा रही थी. साथ ही उनकी रिसेप्शन पार्टी की वीडियो भी लगातार वायरल हो रही थी और फैंस इस जोड़ी को बेहद पसंद कर रहे थे.
फिल्म मर्डर 2 में भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस सुलग्ना पाणिग्रही ने जाने माने यूट्यूबर और स्टैंडअप कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ संग 19 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी. दोनों के शादी की फोटों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी.
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए है. चहल और धनश्री ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटो शेयर करके अपनी शादी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी. दोनों की शादी के दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
सिंघम फिल्म से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 30 अक्तूबर को अपने बॉयफ्रेंड गौतम किचलू संग मुंबई के होटल में शादी रचाई. कोरोना की वजह से उनकी शादी में बहुत कम लोग शामिल हुए. केवल घरवालों की मौजूदगी में ये शादी हुई.
वही 24 अक्तूबर को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने भी शादी रचाई, उन्होंने दिल्ली के एक गुरुद्वारे में फेरे लिए. इस शादी को खूबसूरत बनाने के लिए दोनों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. दोनों ने अपने इस स्पेशल दिन पर खूब मस्ती और हंगामा किया. उन्होंने शादी समारोह में कई खास लोगों को आमंत्रित किया था.
‘इश्कबाज’ फेम टीवी अभिनेत्री नीति टेलर भी कोरोना काल मे 13 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गई. कुछ समय पहले उन्होंने सगाई की थी. शादी से पहले नीति ने ब्राइडल शावर और बैचलर पार्टी का आयोजन भी किया था. नीति ने परीक्षित बावा के साथ एक पारिवारिक समारोह में शादी करी थी. परीक्षित आर्मी ऑफिसर हैं।
इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने जनवरी 2020 में एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक को अपनी दुल्हनियां बनाकर सबको चौंका दिया था. दोनों के सगाई के वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए थे. लॉकडाउन के बीच दोनों ने अचानक ही शादी रचा ली थी.
‘बाहुबली’ स्टार राणा दग्गुबती मिहिका बजाज से 8 अगस्त को करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे. यह ग्लैमरस गठबंधन हैदराबाद में रामानायडू स्टूडियो में हुआ. इससे पहले मई में राणा ने मिहिका के साथ अपने रिश्ते को पब्लिक किया था.
‘ससुराल सिमर का’ के अभिनेता मनीष रायसिंह ने 30 जून को अपनी लेडी लव संगीता चौहान के साथ शादी के बंधन में बंध गए. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में मुंबई के एक गुरुद्वारे में शादी करी थी,जबकि उनके दोस्तों ने वीडियो कॉल के जरिए शादी देखी.
टेलीविजन के सितारें पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने अप्रैल में एक भव्य शादी की योजना बनाई थी, लेकिन महामारी के कारण उन्हें रोकना पड़ा. हालांकि पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि इस जोड़े ने डेढ़ महीने पहले ही कोर्ट मैरिज की थी. साथ ही पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने अपनी शादी के लिए जुटाए पैंसों से कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों की आर्थिक मदद की थी.
तेलुगू अभिनेता नितिन ने जुलाई में हैदराबाद के एक फाइव स्टार होटल में अपनी गर्लफ्रेंड शालिनी के साथ शादी के बंधन में बंधे. लॉकडाउन और महामारी के बावजूद सरकार द्वारा लगाए गए नियमों और प्रतिबंधों का पालन करते हुए इस जोड़े ने एक भव्य शादी का आयोजन किया.
फिल्म ‘साहो’ के निर्देशक सुजीत रेड्डी ने भी 2 अगस्त को अपनी प्रेमिका प्रावल्लिका के साथ हैदराबाद में शादी की. सुजीत ने अपनी शादी एकदम व्यक्तिगत रखी जिसमें सिर्फ पारिवारिक लोगों को ही बुलाया गया था। इन दोनों ने 10 जून को एक छोटे से समारोह में सगाई की थी. पिछले कुछ सालों से ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 2’ और ‘रोडीज 5’ के विजेता आशुतोष कौशिक ने लॉकडाउन के दौरान अपनी छत पर 26 अप्रैल को अपनी मंगेतर अर्पिता से लॉकडाउन में शादी रचाई थी. हालांकि लॉकडाउन की वजह से इस शादी में ज्यादा शोर शराबा नहीं था. शादी बेहद ही सादगी से और कम लोगों को मौजूदगी में हुई.
दिल तो हैप्पी है जी के एक्टर अंकित शाह भी इस लिस्ट में शामिल है. अंकित ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशिमा नायर से 30 जून को शादी करी थी. कपल ग्रांड वेडिंग करना चाहता था लेकिन महामारी की वजह से पूरी प्लानिंग बदलनी पड़ी. अंकित शाह और आशिमा नायर ने आर्य समाज मंदिर में शादी की और शादी में कुछ ही मेहमान शामिल हुए थे.
लॉकडाउन के बीच पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली उर्फ ‘डैडी’ की बेटी योगिता मराठी एक्टर अक्षय वाघमारे के साथ शादी के बंधन में बंधी. मुंबई की दगड़ी चॉल में सादगी से हुई इस शादी में अरुण गवली के अलावा दोनों परिवार के पांच-पांच लोग शामिल हुए थे.
तेलुगू अभिनेता निखिल सिद्धार्थ ने मई में हैदराबाद के एक फार्महाउस में अपनी लंबे समय से प्रेमिका रही पल्लवी वर्मा से शादी कर ली. यह जोड़ी पहले अप्रैल में शादी करने की योजना बना रही थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी को स्थगित करना पड़ा. शादी में दूल्हा और दुल्हन के परिवार के कुछ सदस्य ही शामिल हुए थे.
कन्नड़ अभिनेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल गौड़ा ने लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में रामनगरा जिले के बिदादी के पास एक फार्महाउस में रेवती से शादी करी थी.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…