Article

अंबानी परिवार के बच्चे अपने खानदानी बिजनेस में ये भूमिकाएं और जिम्मेदारियां निभाते है

बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी का परिवार अक्सर चर्चा में रहता है. वही मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे भी कई सुर्खियां अपने नाम करते है. मुकेश और नीता अंबानी के बच्चे ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी लैविश लाइफस्टाइल जीते है. ये तीनो भाई बहन रिलायंस इंडस्ट्रीज में अहम पदों पर हैं. तो आइये आज जानते है मुकेश नीता के इन तीनों बच्चों की भूमिका और ज़िम्मेदारियां क्या है.

ईशा अंबानी (Isha Ambani)

Isha ambani’s Roles and responsibilities in the family business

ईशा ने अपनी स्कूलिंग मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल से की है और ग्रेजुएशन येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में किया है. इसके बाद ईशा ने बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म मैककिनसे एंड कंपनी के साथ काम करना शुरू कर दिया था.  ईशा को 2014 में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह मिल गई. वही रिपोर्ट के अनुसार ईशा रिलायंस फाउंडेशन में एडिशनल डायरेक्टर भी हैं. साल 2016 में ईशा ने लैक्मे फैशन वीक में ऑनलाइन फैशन रिटेल ब्रांड AJIO को लॉन्च किया था. वही ईशा ने रिलायंस आर्ट्स फाउंडेशन की स्थापना की है।

आकाश अंबानी (Akash Ambani)

Akash Ambani’s Roles and responsibilities in the family business

मुकेश और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने भी अपनी स्कूली पढ़ाई धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी। उन्होंने अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की पढ़ाई अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से की है. आकाश अंबानी को साल 2014 में रिलायंस रिटेल के बोर्ड में बतौर एक निदेशक शामिल कर लिया गया था. आकाश रिलायंस जियो के डाय़रेक्टर, स्ट्रैटजी हेड और एग्जिक्यूटिव कमेटी के भी सदस्य हैं। वही वो जियो की गवर्निंग और ऑपरेटिंग बॉडी का भी हिस्सा हैं। इसके सिवा आकाश मुंबई इंडियंस और इंडियन सुपर लीग का कार्यभार भी सँभालते है.

अनंत अंबानी (Anant Ambani)

Anant Ambani’s Roles and responsibilities in the family business

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने भी अपनी स्कूली पढ़ाई धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी. उसके बाद अनंत ने रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है. अनंत सब से जियो प्लेटफॉर्म के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार अनंत को फ़िलहाल रिलायंस की ग्रीन एनर्जी कंपनियों का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अंनत  पिछले साल फरवरी में कंपनी के ऑयल टू केमिकल बिजनेस का डायरेक्टर का कार्यभार दिया गया था. 

जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani)

Jai Anmol Ambani’s Roles and responsibilities in the family business

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी ने जय अनमोल अंबानी ने धीरू भाई इंटरनेशनल स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसके बाद अनमोल ब्रिटेन के सेवेन ओक्स स्कूल में आगे की पढ़ाई के लिए गए। अनमोल ने Warwick Business School से एमबीए की डिग्री ली है। पढ़ाई पूरी करने के बाद अनमोल ने रिलायंस ग्रुप में काम करना शुरू किया.

जय अंशुल अंबानी (Jai Anshul Ambani)

Jai Anshul Ambani’s Roles and responsibilities in the family business

मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी ने अमेरिकी स्कूल से international baccalaureate program पूरा किया है और साथ ही साथ न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर की डिग्री हासिल की है. वही विदेश से पढ़ाई पूरी करने के बाद अंशुल ने अपने पिता अनिल और बड़े भाई अनमोल की तरह रिलायंस ग्रुप में काम करना शुरू किया.

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago