बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी का परिवार अक्सर चर्चा में रहता है. वही मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे भी कई सुर्खियां अपने नाम करते है. मुकेश और नीता अंबानी के बच्चे ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी लैविश लाइफस्टाइल जीते है. ये तीनो भाई बहन रिलायंस इंडस्ट्रीज में अहम पदों पर हैं. तो आइये आज जानते है मुकेश नीता के इन तीनों बच्चों की भूमिका और ज़िम्मेदारियां क्या है.
ईशा ने अपनी स्कूलिंग मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल से की है और ग्रेजुएशन येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में किया है. इसके बाद ईशा ने बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म मैककिनसे एंड कंपनी के साथ काम करना शुरू कर दिया था. ईशा को 2014 में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह मिल गई. वही रिपोर्ट के अनुसार ईशा रिलायंस फाउंडेशन में एडिशनल डायरेक्टर भी हैं. साल 2016 में ईशा ने लैक्मे फैशन वीक में ऑनलाइन फैशन रिटेल ब्रांड AJIO को लॉन्च किया था. वही ईशा ने रिलायंस आर्ट्स फाउंडेशन की स्थापना की है।
मुकेश और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने भी अपनी स्कूली पढ़ाई धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी। उन्होंने अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की पढ़ाई अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से की है. आकाश अंबानी को साल 2014 में रिलायंस रिटेल के बोर्ड में बतौर एक निदेशक शामिल कर लिया गया था. आकाश रिलायंस जियो के डाय़रेक्टर, स्ट्रैटजी हेड और एग्जिक्यूटिव कमेटी के भी सदस्य हैं। वही वो जियो की गवर्निंग और ऑपरेटिंग बॉडी का भी हिस्सा हैं। इसके सिवा आकाश मुंबई इंडियंस और इंडियन सुपर लीग का कार्यभार भी सँभालते है.
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने भी अपनी स्कूली पढ़ाई धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी. उसके बाद अनंत ने रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है. अनंत सब से जियो प्लेटफॉर्म के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार अनंत को फ़िलहाल रिलायंस की ग्रीन एनर्जी कंपनियों का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अंनत पिछले साल फरवरी में कंपनी के ऑयल टू केमिकल बिजनेस का डायरेक्टर का कार्यभार दिया गया था.
मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी ने जय अनमोल अंबानी ने धीरू भाई इंटरनेशनल स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसके बाद अनमोल ब्रिटेन के सेवेन ओक्स स्कूल में आगे की पढ़ाई के लिए गए। अनमोल ने Warwick Business School से एमबीए की डिग्री ली है। पढ़ाई पूरी करने के बाद अनमोल ने रिलायंस ग्रुप में काम करना शुरू किया.
मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी ने अमेरिकी स्कूल से international baccalaureate program पूरा किया है और साथ ही साथ न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर की डिग्री हासिल की है. वही विदेश से पढ़ाई पूरी करने के बाद अंशुल ने अपने पिता अनिल और बड़े भाई अनमोल की तरह रिलायंस ग्रुप में काम करना शुरू किया.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…