कौन बनेगा करोड़पति को आखिरकार उनके 12वें सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है. KBC 12 की प्रतियोगी नाजिया नसीम इस राशि को जीतने वाली पहली प्रतियोगी बन गयी है. सोनी टीवी के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो में, अमिताभ बच्चन भी ख़ुशी से पूरे जोश के साथ ये ऐलान करते हुए दिख रहे हैं कि नाज़िया एक करोड़ रुपये जीत चुकी हैं. इसी के साथ साथ वीडियो में जीत के उस पल की झलक हम देख सकते है. सोशल मीडिया पर केबीसी का ये प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. दर्शक इस एपिसोड को देखने के लिए काफी बेसब्र हो रहे है.
बता दें कि 12वें सीजन की पहली करोड़पति बनने वाली कंटेस्टेंट हैं नाजिया. कई उम्मीदवार 1 करोड़ के सवाल तक तो पहुंच जाते हैं लेकिन फिर मुश्किल सवालों का दौर शुरू होता है और उम्मीदवार खेल को बीच में छोड़कर चले जाते हैं. लेकिन नाजिया ने अपने ज्ञान के बल पर 1 करोड़ रुपये को भी जीत लिया है.
अगला सवाल नाजिया के सामने 7 करोड़ का आने वाला है. ऐसे में अमिताभ बच्चन नाजिया को सतर्क रहने व सोच समझकर जवाब देने को कहते हैं. इसके जवाब में नाजिया कहती हैं कि वे हमेशा रिस्क लेती आई हैं. ऐसा माना जा सकता है कि नाजिया खेल से क्विट नहीं करेंगी और 7 करोड़ के सवाल का जवाब देंगी। साथ ही आपको बता दे कि ये एपिसोड 11 नवंबर को रात 9 बजे प्रसारित होगा.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…