इंडियन वेब सीरीज की पॉपुलर सीरीज में से एक है मिर्ज़ापुर. मिर्ज़ापुर पार्ट 2 में रॉबिन का किरदार निभाने वाले प्रियांशु पैन्यूली अपने डायलॉग ये भी ठीक है के लिए खूब चर्चा में थे, उनका यह डायलॉग काफी पॉपुलर भी हो गया है. वही प्रियांशु आज कल अपनी शादी को ले कर चर्चा में बने हुए है. प्रियांशु अपनी गर्लफ्रेंड वंदना जोशी के साथ आज यानि 26 नवंबर को सात फेरे लेंगे. दोनों आज देहरादून में शादी करेंगे.
प्रियांशु और वंदना की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की मेहँदी ,हल्दी और संगीत की फोटोज भी दिखने को मिली है. वही वंदना जोशी ने भी खुद की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसमें उनके हाथों पर मेहंदी लगी हुई है और कैमरे में वह पोज दे रही है. साथ ही फोटो शेयर करते हुए वंदना ने लिखा: “और शुरुआत हो चुकी है, मेहंदी वाली रात.
साथ ही वंदना ने अपनी हल्दी सेरेमनी की भी फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपने कलीरे फ्लॉन्ट करती दिखी. संगीत सेरेमनी से भी एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह प्रियांशु संग ‘सौदा खरा-खरा’ गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं.
प्रियांशु का जलवा तो सभी ने मिर्ज़ापुर में देख लिया है, बतादें कि वंदना जोशी एक्ट्रेस कम डांसर हैं वंदना भी जल्द ही वेब सीरीज़ में नज़र आने वाली हैं. प्रियांशु कुछ शॉर्ट फिल्मों में वंदना के साथ काम कर चुके है. दोनों की करीब सात साल पहले साल 2013 में मुलाकात हुई थी दोनों एक प्ले का हिस्सा थे, जिसमें प्रियांशु और वंदना जोशी ने लीड रोल प्ले किया था. उसी प्ले के बाद से दोनों ने दूसरे को जाना और एक दूसरे को डेट करना शुरू किया, लम्बे समय से डेट करने के बाद अब दोनों की शादी प्रियांशु के होमटाउन में हो रही है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…