रवि किशन ने विश्व शांति के लिए बेटे के साथ घर पर किया हवन

Ravi kishan doing Havan

भाजपा सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की कामना से और इस वैश्विक कोरोना महामारी के महासंकट से विश्व को निवृति हेतु, पावन अक्षय तृतीया पर्व के शुभ अवसर पर आज प्रात: मुंबई वाले घर पर संकल्प विधि से हवनपूजन किया।इस दौरान रवि किशन का बेटा भी उनके साथ मौजूद था।


रवि किशन ने बताया कि भारतीय संस्‍कृति में हवन का महत्‍व अभूतपूर्व रहा है। यह वैज्ञानिक तरीके से भी वातावरण को स्‍वच्‍छ रखने में कारगर है। आज राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के द्वारा भी हवन किया गया और आज अक्षय तृतिया भी है। साथ ही आज के ही दिन महाभारत का युद्ध समाप्‍त हुआ था, तो अब यह महामारी खत्‍म हो और देश में कोरोना से शांति की मिले इसलिए यह हवन कर रहे हैं।

इसके साथ ही रवि किशन ने देश की जनता से घर में ही सुरक्षित रहने का आग्रह करते हुए कहा कि मुश्किल वक्‍त है। घर में लगातार रहना कई लोगों के लिए आसान नहीं है। लेकि‍न घर के कामों में वक्‍त दें। अपनों को वक्‍त दें। इससे आपका वक्‍त आसानी से कट जाएगा और तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे साथ ही देश की सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।

Related posts