साल 2020 देश और दुनिया के साथ ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी बड़ा ही ख़राब साल बनता जा रहा है एक तरफ जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है वहीं इंडस्ट्री के कई सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जब से पूरे देश में लॉकडाउन लगा तब से अब तक 16 बड़ी हस्तियों का निधन हो चुका है। आपको बताते हैं इन 16 हस्तियों के बारे में.
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का 3 जुलाई को देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। सरोज जी को सास लेने में शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गुरुवार देर रात 1.52 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई। 71 वर्षीय सरोज जी लगभग 4 दशक से इंडस्ट्री में काम कर रही थी उन्हें लगभग 2,000 से ज्यादा गानों की कोरियोग्राफी करने का श्रेय हासिल है। सरोज खान को अपनी कोरियोग्राफी की कला के चलते 3 नेशनल अवॉर्ड मिल चुका था।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के यु अचानक चले जाने से सभी को झटका लग गया ।सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली। सुशांत की मौत ने हर किसी को दुखी कर दिया। सुशांत की करीबी और उनके फैंस आज भी इस दुःख से उभर नहीं पाए है।
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी दमदार एक्टिंग से लाखो लोगो का दिल जीर चुके अभिनेता इरफ़ान खान का निधन 29 अप्रैल को हो गया था। साल 2018 में इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी रेयर बीमारी डिटेक्ट हुई जिसका उन्होंने 1 साल तक लंदन में इलाज भी करवाया । लेकिन अंततः वो ज़िन्दगी से जंग हार गए और हम सब को अलविदा कह गए ।
इरफ़ान खान के निधन के अगले ही दिन बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका लगा और 30 अप्रैल को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे और एक साल न्यू यार्क से इलाज करवा कर जनवरी में ही भारत लौटे थे । लेकिन इसके बाद भी वह बीमारी से जंग नहीं जीत पाए।
मोहित बघेल ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बना ली थी। सलमान खान की फिल्म रेडी और जय हो में अभिनय कर चुके मोहित ने महज 27 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मथुरा के रहने वाले मोहित किडनी में कैंसर से पीड़ित थे।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…