रणवीर – दीपिका शादी के बाद पहली बार दिखेंगे इस फिल्म में साथ

ranveer deepika in film 83

1983 वर्ल्ड कप की जीत पर बेस्ड कबीर खान की फिल्म 83 अपनी स्टारकास्ट को लेकर काफी चर्चा में है। सन 83 में कपिल देव के नेतृत्व में टीम इंडिया की ऐतिहासिक विश्व कप जीत पर आधारित फिल्म में रणवीर सिंह कैप्टन कपिल देव की भूमिका निभा रहे है । फिल्म की स्टार कास्ट में पंकज त्रिपाठी, आर बद्री, हार्डी संधु, एमी विर्क, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, ताहिर भासिन, साहिल खट्टर के अलावा एक और फेमस नाम जुड़ गया है और वो है दीपिका पादुकोण का ।

दीपिका ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि वह इस फिल्म में अपने रीयल लाइफ पति की रील लाइफ पत्नी का किरदार करने जा रही हैं। शादी के बाद रणवीर और दीपिका की यह पहली फिल्म होगी, जिसमें वह एक साथ नजर आएंगे। फिल्म में दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिआ का किरदार निभाने वाली है

Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण ने कहा, “हमारी पर्सनल एक्वेशन हमारे काम को प्रभावित नहीं करती है. मैं किसी और एक्टर के बारे में सोच भी नहीं सकती जो कपिल देव के रोल के साथ न्याय कर सकता था, लेकिन अगर इस फिल्म में कोई और एक्टर भी उनका रोल कर रहा होता तो भी मैं अपना किरदार निभाती.” उन्होंने आगे कहा, “ये हमारी पर्सनल एक्वेशन से नहीं है बल्कि फिल्म के लिए मेरे पैशन और उत्साह की वजह से है.”

रणवीर सिंह कपिल देव के दिल्ली स्थित घर में उनके साथ 10 दिन बिता चुके है जिससे वो कपिल पाजी के बारे में और अच्छे से जान पाए और उसे किरदार में उतर पाए। अब दीपिका भी रोमी जी के साथ कुछ समय बिताना चाहती है जिससे वो उनके नजरिये को भलीभांति जान पाए और अपने आप को उनके तरह किरदार में ढाल पाए ।

कपिल देव की तरह दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण भी पूर्व बैंडमिंटल प्लेयर रह चुके हैं जो स्पोर्ट्स की दुनिया का जाना माना नाम रहे हैं। इसीलिए दीपिका पादुकोण पहले से ही कपिल देव और उनकी फैमिली के करीबी रही हैं। मगर फिर भी अपने किरदार में जान डालने के लिए वो उनके साथ समय बिताना चाहती हैं।

Kapil Dev and Romi Bhatia

दीपिका ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा ” रोमी जी के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है में उनसे हमारे शादी के रिसेप्शन में भी मिली थी ।डायरेक्टर ने जो मुझे मटेरियल भेजा है में उसकी मदद से किरदार को समझने की कोशिश कर रही हु । मेरे पेरेंट्स उनकी फॅमिली को काफी सालो से जानते है इसलिए मुझे लगता है की में भी उन्हें जानती हु और भी आशा करते हु की फिल्म को लेकर खुश हो और गर्व करे । में फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले उनके साथ कुछ वक़्त बिताना चाहूँगी जिससे में उनके दृश्टिकोण को अच्छे से समझ सकू।

दीपिका ने कहा, “मैं बहुत ही ज़्यादा खुश हूं कि कबीर खान इस फिल्म की स्क्रिप्ट मेरे पास लेकर आए. उन्होंने मुझे इस फिल्म के बारे में तब बताया था जब वह फिल्म के लिए लड़कों की तालाश कर रहे थे। लेकिन उस समय में अपनी फिल्म छपाक को लेकर व्यस्त थी और हम इस फिल्म का एलान करने के लिए सही मौके का इंतज़ार कर रहे थे।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म में दीपिका का रोल बेहद अच्छा है. रोमी खुद एक पेजेंट विनर है। कहा जाता है कि 1983 के मैच के दौरान जब भारत का एक के बाद एक विकेट गिर रहा था तो उस वक़्त रोमी स्टेडियम छोड़कर चली, लेकिन जैसे ही उन्हें खबर मिली की टीम इंडिया जीत रही है तो वह वापिस आई। फिल्म में कपिल देव और रोमी भाटिया के प्यार की कहानी को भी दर्शाया जाएगा।

फिल्म 83 के बारे में बात करते हुए रोमी जी ने कहा था उन्होंने कही इस फिल्म के बारे में नहीं सोचा था पर कबीर खान का जो समर्पण था और टीम ने जिस तरह से रिसर्च किया था, उससे उनके (और कपिल की) कहानी पर भरोसा हुआ।

मुझे उस समय इसके बारे में बहुत सारे विचार नहीं थे, लेकिन कबीर से मिलने के बाद, रणवीर को कड़ी मेहनत करते हुए देखा। हे भगवान! जिस तरह की रिसर्च में वे गए हैं, जिस तरह की डिटेलिंग पर उन्होंने काम किया है। वे ऐसे फैक्ट्स को जानते हैं और उन्होंने ऐसे डाक्यूमेंट्स का विवरण दिया है जिन्हें हम भूल गए हैं।

उन्होंने आगे कहा, “वे भीड़ के लोगों से मिले हैं, वे उन प्रशंसकों से मिले हैं, जो हर मैच में वहां थे। हर खिलाड़ी को कुछ अलग याद है। इसलिए हम इसे उनके माध्यम फिर से जीने वाले है , मुझे लगता है कि उन्होंने एक जबरदस्त काम किया है।” यह आश्चर्यजनक है।”

Also Read: जानिए फिल्म 83 में कौन सा एक्टर निभाने वाला है किस क्रिकेटर का किरदार

इससे पहले दीपिका और रणवीर पद्मावती, बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रास लीला – रामलीला में साथ नजर आ चुके है जिन्होने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। शादी के बाद कपल की ये पहली फिल्म साथ में होगी अब देखना यह है की दोनों कपिल देव और रोमा के किरदार को कितने अच्छे से निभा पाते है।

रिलायंस एंटरटेनमेंट के द्वारा प्रोडूसेड फिल्म 83, 10 अप्रैल 2020 को हिंदी, तेलगु, और तमिल भाषाओ में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है ।

तब तक के लिए और भी ताज़ा तरीन वीडियोस के लिए सब्सक्राइब करे गजब खबरे।

Related posts

Leave a Comment