क्वीन हरीश के नाम से मशहूर राजस्थान के फोक डांसर हरीश सुथार जिन्होंने अपनी कला से देश विदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई अब इस दुनिया में नहीं रहे। हरीश की कार जोधपुर के पास राजमार्ग पर कापरड़ा गांव के पास सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गई। हरीश समेत उनके ग्रुप के तीन अन्य डांसर्स की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई ।
हरीश कुमार लड़का थे जो लड़की की तरह ड्रेसअप होकर राजस्थानी लोक नृत्य करते थे और यही उनकी पहचान बनी। विश्व प्रसिद्ध नर्तक क्वीन हरीश की मौत पर राजस्थान राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया है।
गहलोत जी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा “जोधपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में ख्यातनाम कलाकार हरीश कुमार उर्फ़ क्वीन हरीश सहित चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु बेहद दुखद है। #Rajasthan की लोक कला संस्कृति को समर्पित हरीश ने विशेष शैली में नृत्य कला से #Jaisalmer को एक अलग पहचान दी।उनका निधन लोक कला क्षेत्र में एक बड़ी क्षति है”।
जैसलमेर के रहने वाले हरीश कुमार का लोकनृत्य देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक जैसलमेर आते थे। 2010 में क्वीन हरीश टेलीविज़न रियलिटी शो इंडिअस गोट टैलेंट में भी नजर आये थे और उन्हें वह से एक नयी पहचान मिली थी ।वह कई डांस फॉर्म्स में माहिर थे, जिनमें घूमर, कालबेलिया और भवाई शामिल थे।
हरीश कुमार की शुरुआती जिंदगी गरीबी में बीती, बचपन में ही कैंसर से पहले माँ की और फिर पिता की मृत्यु के बाद घर और तीन बहिनो की जिम्मेदारी आ जाने से उन्होंने 12 साल की उम्र में लड़की के भेष में डांस करना शुरू किया। पहले उन्हें काफी कमेंट मिलते थे लोग हॅसते थे लेकिन विदेशी पर्यटकों से काफी सरहाना मिलती थी ।
, अपनी लोककला के बल पर उन्होंने गरीबी को चुनौती दी । अपने डांस के पहले साल में ही उन्हें जर्मनी और बेल्जियम जाने का मौका मिला और इंटरनेशनल लेवल पर परफॉरमेंस के कारन ही उन्हें क्वीन हरीश नाम मिला
राजस्थानी लोकनृत्य के चकरी, भवाई, तराजू, तेरह ताली, चरी, शैलियों में नृत्य कर देश विदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई ।
लोकनृत्य कलाओं वाले उनके कार्यक्रम बहुत प्रसिद्ध थे और इसके लिए उनके कई पुरुस्कार भी है। हरीश ने फिल्म गंगाजल में आइटम सांग भी परफॉर्म किया था |
अम्बानी की शादी में किया था परफॉर्म
बिजनसमैन से लेकर कई बड़े सितारे क्वीन हरीश की लोककला के कायल थे । क्वीन हरीश ने मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी में परफॉर्म कर खूब सुर्खियों बटोरी थी । उस शादी में ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या के साथ उनके नृत्य का विडियो खूब वायरल हुआ था। फिल्म स्टारों के यहां होने वाले कार्यक्रमों में भी हरीश को बुलाया जाता था। उनके डांस को कुछ फिल्मों में भी शामिल किया गया था।
हरीश डांस वर्कशॉप भी चलाते थे जिनमे विदेशी टूरिस्ट भी भाग लेते थे जैसलमेर में उनकी डांस वर्कशॉप विदेशी लोगो की संख्या ज्यादा होते थे उन्हें विदेशो से भी वर्कशॉप आयोजित करने के लिए बुलाया जाता था।
हरीश के परिवार में उनकी पत्नी सहित 2 बच्चे भी है ।कला के इतने बड़े क़द्रदार क्वीन हरीश आज हमारे बीच नहीं रही पर अपनी कला के माध्यम से वो हमारे बीच हमेशा जिन्दा रहेंगे