बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल हमेशा चर्चा में बनी रहती है. साथ ही रंगोली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. वही रंगोली आज अपना जन्मदिन मना रही है. इस मौके पर कंगना ने अपनी बहन को एक तोफा दिया।
इस खास मौके पर कंगना ने अपनी बहन रंगोली को उनके जन्मदिन पर एक बेहद क्यूट गिफ्ट दिया है जिसे देख कर रंगोली काफी खुश भी होगयी है. कंगना ने क्यूट सा पपी रंगोली को गिफ्ट किया है. इस गिफ्ट की खास बात है इसका नाम जी हां इस पपी का नाम है गप्पू चंदेल. पपी का नाम गप्पू है और चंदेल रंगोली का सरनेम है .
साथ ही कंगना ने रंगोली के साथ इसकी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है. फोटो में रंगोली इस गिफ्ट से बेहद खुश नज़र आरही है. वही इस पिक को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन लिखा: हैप्पी बर्थडे टू माई वन एंड ओनली रंगोली. यूं तो रंगोली हमेशा हंसी मजाक करती रहती है लेकिन अंदर से मैं जानतीं हूं कि वो एक मां है. यहां उनके परिवार में एक और सदस्य शामिल हुआ है. दोस्तों गप्पू चंदेल से मिलिए.
वही रंगोली ने भी अपनी फोटो और ख़ुशी फैंस के साथ शेयर की और लिखा: “मुझे हमेशा से एक पपी चाहिए था लेकिन वो तुम्हारी तरफ से चाहिए था. क्योंकि मुझे मेरी लाइफ की हर खूबसूरत चीजें तुमसे ही मिली है. मुझे खुशी है कि तुम मेरे इशारे को आखिरकार समझ ही गई जो मैं तुम्हें इतने सालों से दे रही थी. बेस्ट बर्थडे गिफ्ट के लिए तुम्हारा धन्यवाद।”
वही बात करे वर्क फ्रंट कि तो कंगना आजकल धाकड़ और तेजस की शूटिंग में बिजी है. साथ ही आपको बतादें मुंबई में बंगला तोड़ने का बीएमसी ने जो कदम उठाया था उसके खिलाफ कंगना को कोर्ट से जीत मिल चुकी है. वही अपने भाई की शादी के सेलिब्रेशन के बाद कंगना फिर से शूटिंग में बिजी हो गई हैं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…