तिरुपति के बाद गोल्डन टेंपल पहुंचे दीपिका-रणवीर, ट्रेडिशनल लुक ने जीता लोगो का दिल

Deepika Ranveer singh at Golden temple

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की पहली सालगिरह आध्यात्मिक (Spiritual)रूप से सेलिब्रेट की। 14 नवंबर को दोनों की शादी की पहली वेडिंग एनिवर्सरी के मोके पर दीपिका रणवीर अपने पुरे परिवार के साथ पहले तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर गए । अब शुक्रवार सुबह 4 बजे ये कपल अपने परिवार के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचा।

Deepika-Ranveer-at-Amritsar

दीपिका और रणवीर की सुबह-सुबह की तस्वीरें सामने आई हैं । इस दौरान दीपिका मरून कलर के चूड़ीदार कुर्ते में नजर आईं । हैवी जूलरी, मांग में सिंदूर और सिर पर दुपट्टा ओढ़े दीपिका बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी । वहीं रणवीर सिंह कुर्ते-पायजामे के साथ वेस्ट कोट में नजर आए ।

स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद दीपिका रणवीर ने अपने परिवार के साथ लंगर भी चखा।

आम तौर पर सेलिब्रिटीज इस खास मोके पर कही रोमांटिक प्लेस पर घूमने जाते है या पार्टी कर के सेलिब्रेट करते है लेकिन दीपिका रणवीर ने इसे निजी तौर पर मानाने का फैसला किया और सपरिवार मंदिर जाकर दर्शन किए। फैन्स को दोनों का ये अंदाज पसंद आ रहा है। सभी उनके इस सिंपल और प्यारे सेलिब्रेशन की तारीफ कर रहे हैं।

Deepika-Ranveer-at-Amritsar

बता दें कि गोल्डन टेम्पेल के पहले दीपिका रणवीर तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे इस दौरान दीपिका ने रेड साड़ी और हैवी ज्वैलरी पहनी थी वही रणवीर सिंह ऑफ व्हाइट शेरवानी पहने नजर आए । साथ ही उन्होंने गुलाबी रंग का दुपट्टा भी ओढ़ा हुआ है । ये कपल किसी नए-नवेले जोड़े की तरह दिख रहा था । लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी ।

साल 2013 में भंसाली ने ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ फिल्म में दोनों को बतौर लीड एक्टर लिया था। यही वह फिल्म थी जहां से दोनों की मोहब्बत की शुरुआत हुई थी । दीपिका और रणवीर ने एक दूसरे को छह साल तक डेट करने के बाद 14-15 नवंबर 2018 को इटली में कोंकणी और सिंधी रीति रिवाजों से शादी की थी ।

रणवीर और दीपिका की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड हैप्पिनिंग जोड़ी में से एक हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर प्यार जाहिर करते रहते हैं। वहीं कई बार एक दूसरे की टांग खिचाईं करते भी दोनों नजर आते हैं।

Related posts