दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की पहली सालगिरह आध्यात्मिक (Spiritual)रूप से सेलिब्रेट की। 14 नवंबर को दोनों की शादी की पहली वेडिंग एनिवर्सरी के मोके पर दीपिका रणवीर अपने पुरे परिवार के साथ पहले तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर गए । अब शुक्रवार सुबह 4 बजे ये कपल अपने परिवार के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचा।
दीपिका और रणवीर की सुबह-सुबह की तस्वीरें सामने आई हैं । इस दौरान दीपिका मरून कलर के चूड़ीदार कुर्ते में नजर आईं । हैवी जूलरी, मांग में सिंदूर और सिर पर दुपट्टा ओढ़े दीपिका बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी । वहीं रणवीर सिंह कुर्ते-पायजामे के साथ वेस्ट कोट में नजर आए ।
स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद दीपिका रणवीर ने अपने परिवार के साथ लंगर भी चखा।
आम तौर पर सेलिब्रिटीज इस खास मोके पर कही रोमांटिक प्लेस पर घूमने जाते है या पार्टी कर के सेलिब्रेट करते है लेकिन दीपिका रणवीर ने इसे निजी तौर पर मानाने का फैसला किया और सपरिवार मंदिर जाकर दर्शन किए। फैन्स को दोनों का ये अंदाज पसंद आ रहा है। सभी उनके इस सिंपल और प्यारे सेलिब्रेशन की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि गोल्डन टेम्पेल के पहले दीपिका रणवीर तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे इस दौरान दीपिका ने रेड साड़ी और हैवी ज्वैलरी पहनी थी वही रणवीर सिंह ऑफ व्हाइट शेरवानी पहने नजर आए । साथ ही उन्होंने गुलाबी रंग का दुपट्टा भी ओढ़ा हुआ है । ये कपल किसी नए-नवेले जोड़े की तरह दिख रहा था । लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी ।
साल 2013 में भंसाली ने ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ फिल्म में दोनों को बतौर लीड एक्टर लिया था। यही वह फिल्म थी जहां से दोनों की मोहब्बत की शुरुआत हुई थी । दीपिका और रणवीर ने एक दूसरे को छह साल तक डेट करने के बाद 14-15 नवंबर 2018 को इटली में कोंकणी और सिंधी रीति रिवाजों से शादी की थी ।
रणवीर और दीपिका की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे हॉट एंड हैप्पिनिंग जोड़ी में से एक हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर प्यार जाहिर करते रहते हैं। वहीं कई बार एक दूसरे की टांग खिचाईं करते भी दोनों नजर आते हैं।
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…