नवरात्रि के पहले दिन इस विधि से करें मां शैलपुत्री की पूजा, पहने इस रंग के वस्त्र

maa shailputri puja

मां शक्ति की उपासना का पर्व नवरात्रि 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है. और इसका समापन 24 अक्टूबर को होगा. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है.और इन सभी रूपों की पूजा करने के नियम अलग-अलग है. आईए जानते हैं नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के किस रूप की पूजा की जाती है और इस रूप की पूजा करने का नियम क्या है. साथ ही हम जानेंगे नवरात्रि के पहले दिन कौन से कपड़े पहनना चाहिए.जिससे माता प्रसन्न हो.

मां शैलपुत्री की पूजा

shailputri
माँ शैलपुत्री की पूजा महत्व


नवरात्रि के पहले दिन देवी के शैलपुत्री स्वरूप की उपासना की जाती है. पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण इन्हें शैलपुत्री कहा जाता है.मां शैलपुत्री की पूजा करने से जीवन के समस्त संकट, क्लेश और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. पान के एक पत्ते पर लौंग सुपारी मिश्री रखकर मां शैलपुत्री को अर्पण करने से आपके जीवन की हर इच्छा पूर्ण हो सकती है. नवरात्रि के प्रथम दिन उपासना में साधक अपने मन को मूलाधार चक्र में स्थित करते हैं. शैलपुत्री की पूजा से मूलाधार चक्र जागृत होता है और अनेक सिद्धियों की प्राप्ति होती है.

कैसे करें मां शैलपुत्री की पूजा

लाल रंग के वस्त्र को बिछाकर मां शैलपुत्री का चित्र रखें


1.नवरात्रि के पहले दिन स्नान-ध्यान करने के बाद एक चौकी पर लाल रंग के वस्त्र को बिछाकर मां शैलपुत्री का चित्र रखें और उसके बाद गंगा जल से पवित्र करें.

2.इसके बाद मां शैलपुत्री की पूजा लाल फल, लाल फूल, लाल वस्त्र, लाल चंदन आदि अर्पित करके करें. मां शैलपुत्री की पूजा में गाय का घी और उससे बना बना भोग विशेष रूप से लगाएं.

मां शैलपुत्री के लिए भोग

शैलपुत्री को गाय के घी का भोग लगाना चाहिए


ऐसा माना जाता है,कि मां शैलपुत्री को गाय के घी का भोग लगाना चाहिए. ये नवरात्रि के लिए अति उत्तम साबित होगा. यदि भोग में आप इन चीजों को रखेंगी तो इससे मां शैलपुत्री की कृपा आप पर बनी रहेगी. और आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा.

मां शैलपुत्री की पूजा का मंत्र

mantra
शैलपुत्री की पूजा का मंत्र


नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा में ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं शैलपुत्र्यै नम:’ का विशेष रूप से जप करना चाहिए.

नवरात्रि के पहले दिन पीले रंग के कपड़े पहने

navratri colours
शैलपुत्री की पूजा में पिले रंग का वस्त्र पहनना शुभ होता है


शैलपुत्री की पूजा करने के लिए पीले रंग का वस्त्र पहनना शुभ होता है.पीले वस्त्र से देवी मां प्रसन्न होती है.इसलिए नवरात्रि के पहले दिन आप पीले रंग के कपड़ों को पहनकर पूरे दिन को शुभ बना सकते हैं.

Related posts