Entertainment News

अभिषेक गुनाजी से राजकुमार राव तक इन सेलेब्स की हाल ही में हुई शादी

शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न तक कई सेलेब्स हाल ही शादी के बंधन में बंधे है. तो आइये आज हम जानते है किन किन सेलेब्स ने हाल ही में शादी की है.

अभिषेक गुनाजी और राधा पाटिल (Abhishek Gunaji and Radha Patil)

Abhishek Gunaji and Radha Patil got married recently

दिग्गज अभिनेता मिलिंद गुनाजी के बेटे अभिषेक गुनाजी ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड राधा पाटिल संग सात फेरे लिए हैं। दोनों 17 दिसंबर 2021 शुक्रवार शाम को एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधे.

जेसन थाम और दीक्षा सोनाल्कर (Jason Tham and Deeksha Sonalkar)

Jason Tham and Deeksha Sonalkar got married recently

दिल दोस्ती और डांस एक्टर जेसन थाम ने गर्लफ्रेंड दीक्षा सोनाल्कर के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी 20 नवंबर को हुई थी. 21 नवंबर को रिसेप्शन के बाद उनका एक करीबी शादी समारोह था। उनकी शादी #DilThamKar के लिए एक दिलचस्प हैशटैग था जो जेसन और दीक्षा के उपनाम के साथ बनाया गया है। वही शादी एक बाद इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

अनुष्का रंजन कपूर और आदित्य सील (Anushka Ranjan Kapoor and Aditya Seal)

Anushka Ranjan Kapoor and Aditya Seal got married recently

बॉलीवुड फिल्म स्टार अनुष्का रंजन कपूर और आदित्य सील शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस स्टार कपल ने मुंबई में गाजे-बाजे के साथ एक दूसरे से कल यानी 21 नवंबर को शादी रचाई. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है.

राजकुमार राव और पत्रलेखा (Rajkummar Rao and Patralekha)

Rajkummar Rao and Patralekha got married recently

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा ने एक दूसरे को करीब 11 सालों तक डेट करने के बाद 15 नवम्बर को शादी रचाई. इस कपल ने धूम धाम से चंडीगढ़ में करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे.

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)

Shraddha Arya recently got married

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर 2021 को दिल्ली में नेवी बेस्ड राहुल नागपाल के साथ सात फेरे लिए है. दोनों की शादी के करीबी दोस्त और परिवार वाले मौजूद रहे. शादी के बाद दोनों ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी भी की. दोनों की शादी की और रिसेप्शन की खूब तस्वीरें वायरल हुई थी.

निकिता शर्मा (Nikita Sharma)

Nikita Sharma recently got married

दो दिल एक जान टीवी शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निकिता शर्मा ने 14 नवंबर को उत्तराखंड के एक गांव में अपने मंगेतर संग मंदिर में सात फेरे लिए है. निकिता ने उत्तराखंड स्थित भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के लिए प्रसिद्ध मंदिर को अपने विवाह के लिए चुना. निकिता की शादी में सिर्फ उनके करीबी और परिवार वाले ही मौजूद थे.

पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा (Puja Banerjee and Kunal Verma)

Puja Banerjee and Kunal Verma recently got married

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा कोरोना में पिछले साल कोर्ट मैरिज कर चुके थे वही दोनों एक बेटे कृशिव के माता-पिता भी हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी शादी पूरे रीति-रिवाजों की वजह से नहीं हो पाई थी. इसलिए हाल ही में दोनों ने बंगाली रीति रिवाज से गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, दोनों की शादी में उनका एक साल का बेटा भी मौजूद था.

विशाल वशिष्ठ (Vishal Vashishtha)

Vishal Vashishtha recently got married

टीवी शो इश्क में मरजावां 2 फेम एक्टर विशाल वशिष्ठ ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दीपाक्षी से 14 नवम्बर को शादी की. कपल ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. विशाल की शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए.  

आयुष अग्रवाल (Ayush Agrawal)

Ayush Agrawal recently got married

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम आयुष अग्रवाल ने 31 अक्टूबर को साक्षी कोहली से शादी रचाई थी. दोनों ने परिवार वालों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी वही आयुष और साक्षी की शादी में शाइनी दीक्षित, अरिया अग्रवाल और रोहन मेहरा जैसे सेलेब्स ने खूब धूम मचाई थी. 

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago