‘शोले’ में ‘कालिया’ के किरदार से मशहूर हुए अभिनेता वीजू खोटे का निधन

viju khote

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता वीजू खोटे का सोमवार सुबह निधन हो गया है। वीजू खोटे फिल्म ‘शोले’ में ‘कालिया’ का किरदार निभा कर मशहूर हो गए थे । उनका फिल्म ‘शोले’ से गब्बर सिंह (अमजद खान) के साथ डायलाग “सरदार मेने आपका नमक खाया है” आज भी लोगो की जुबान पर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 77 वर्षीय वीजू काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज ही होगा।

वीजू शोले, चाइनागेट, मेला, अंदाज अपना अपना, गोलमाल-3 और नगीना समेत 300 से अधिक हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुके है ।।उन्होंने वर्षों तक मराठी थिएटर में भी काम किया है।

viju khote

17 दिसंबर 1945 वीजू खोटे ने अपने करियर की शुरुआत साल 1964 में की। शोले के अलावा फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ में उनके किरदार ‘रॉबर्ट’ को आज भी याद किया जाता है। टेलीविजन पर उन्हें शो “ज़बान संभलके” में उनकी भूमिका के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है।

वीजू ने हाल ही में अथिती तुम कब जाओगे और गोलमाल 3 में भी काम किया था। वीजू अभिनेत्री शोभा खोटे के भाई हैं।

विजू खोटे के निधन के बाद उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Leave a Comment