साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। नयनतरा आज यानी 9 जून को साउथ इंडस्ट्री के फिल्ममेकर विग्नेश शिवन के साथ शादी के बंधन में बंध गयी हैं।
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा शादी के बंधन में बंध गई हैं। विग्नेश और नयनतारा ने 9 जून को महाबलीपुरम के शेरेटन ग्रैंड में शादी की. शादी के बाद कपल ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की है. शादी में नयनतारा ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर की ज्वेलरी पहनी थी. वही विग्नेश ने लाइट क्रीम कलर की धोती कुर्ता पहना था. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो रही है.
पिछले सात साल से एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार अब कपल ने सात फेरे लिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए. वही इस शादी में बॉलीवुड के किंग खान ने शिरकत की थी। साथ ही दोनों की शादी के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को भी न्योता दिया गया था।
कपल की पहली मुलाकात की बात करे तो दोनो पहली बार साल 2015 में आई फिल्म नानुम राउडी धान के सेट पर मिले थे। विग्नेश इस फिल्म के डायरेक्टर थे। वही नयनतारा फिल्म की हीरोइन फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। डेटिंग के कुछ समय बाद ही साल 2016 में दोनों ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अपने रिश्ते को ऑफिशियल कन्फर्म किया था। छह सालों तक डेटिंग के बाद साल 2021 में दोनों ने सगाई की थी।
नयनतारा का जन्म एक क्रिश्चियन फैमिली में हुआ था और पहले पूरा नाम डायना मरियम कुरियन है लेकीन साल 2011 में नयनतारा ने हिंदू धर्म अपना लिया था। नयनतारा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में मलयालम फिल्म मनासा कीड़े से की थी, लेकिन नयनतारा को रजनीकांत फिल्म चंद्रमुखी से पहचान मिली थी। नयनतारा नोडिगल, कोलाइथुरकालम, जय सिम्हा, और कोको जैसी कई साउथ फिल्मों में काम कर चुकी है।
वही बात करे विग्नेश शिवन की तो वो एक निर्देशक, निर्माता और गीतकार हैं. उन्होंने Thaana Serndha kottam, Paava Kadhaigal, Katthu Vakkulu Rendu Kaadhal जैसी फिल्मों को निर्माण किया है. वही कई फिल्मों में नयनतारा और विग्नेश ने साथ काम किया है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…