एके-47 गन से खालिस्तान का समर्थन तक इन बड़े विवादों में घिरे थे सिंगर सिद्धू मूसेवाला

Sidhu Musewala

पंजाबी गानों के पॉपुलर सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला पर रविवार को पंजाब के मानसा में गोलियों से फायरिंग की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उन्हें मृत बताया गया। रिपोर्ट के अनुसार मूसेवाला पर 30 राउंड गोली फायर की गयी थी वही उन्हें 8 गोलियां लगी थी. सिद्धू की हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा घटाई थी। वही खबरों के अनुसार मूसेवाला की हत्या कनाडा बेस्ड गैंगस्टर ने की है. हत्या से पहले भी कई बार गैंगस्टर सिद्धू को धमकी दे चुके है. 27 वर्षीय सिद्धू मूसेवाला का पूरा करियर काफी विवादों में भी रहा था. तो आइये आज जानते है सिद्धू मूसेवाला से जुड़े कुछ विवाद.

एके-47 गन वीडियो पर बवाल

साल 2020 में 4 मई को सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला के दो वीडियो वायरल हुए थे. जिसमे से एक में सिद्धू 5 पुलिस अफसरों से एके-47 चलाना सीख रहे थे। तो वहीं दूसरे वीडियो में वह पर्सनल गन चला रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस मामले के सामने आने के पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था वही सिद्धू के खिलाफ केस दर्ज किया था वही अरेस्ट से बचने के लिए मूसेवाला अंडरग्राउंड हो गया था। बाद में पुलिस जांच में शामिल होने के चलते उन्हें जमानत दे दी गई थी।

संजू गाने पर बवाल

एके-47 गन बवाल के बाद जुलाई में जमानत मिलने के बाद इसी साल उन्होंने ‘संजू’ गाना रिलीज किया वही इस गाने पर काफी बवाल हुआ था. गाने ‘संजू’ में सिद्धू ने खुद पर लगे आरोपों को संजय दत्त पर लगे आरोपों जैसा बताया था. इस गाने के चलते सिद्धू के खिलाफ केस और एफआईआर दर्ज हुई थी.

Sidhu Moose Wala
Biggest controversies of Singer Sidhu Musewala

गाने में खालिस्तान का समर्थन

वही इसी साल दिसंबर 2020 में सिद्धू मूसेवाला का नाम खालिस्तान समर्थन से भी जुड़ा था। मूसेवाला ने इस साल अपना एक गाना- ‘पंजाब: माय मदरलैंड’ निकाला था जिसमे सिद्धू ने खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का समर्थन किया था।

पंजाब के लोगों को ‘गद्दार’ बताने आरोप

गायक होने के साथ साथ सिद्धू कांग्रेसी नेता भी थे. साल 2022 में उन्होंने पंजाब में कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ा था जिसमे उन्हें हार मिली थी. इसके बाद उन्होंने अप्रैल 2022 में एक गाना स्केपगोट रिलीज किया गया था. इस गाने में उन्होंने अपनी हार के लिए पंजाब की जनता को दोषी बताया था. वही इस गाने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था.

Related posts