बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और उनके भाई अनिल अंबानी का परिवार अक्सर चर्चा में बना रहता है. वही अंबानी परिवार के बच्चे भी खासा सुर्खियां अपने नाम करते है। मुकेश अंबानी के दो बेटे है आकाश अंबानी और अनंत अंबानी वही अनिल अंबानी के भी दो बेटे है जिनका नाम जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी है. तो आइये आज हम मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बेटों की पढ़ाई के बारे में आपको बताते है.
आकाश अंबानी (Akash Ambani)
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी ने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी। उन्होंने अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की पढ़ाई अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से की है. पढाई पूरी करने के बाद आकाश अंबानी को साल 2014 में रिलायंस रिटेल के बोर्ड में बतौर एक निदेशक शामिल कर लिया गया था. आकाश ने अपने पिता मुकेश अंबानी के बिजनेस को ज्वाइन करने से पहले इस कंपनी में बतौर एक इंटर्न कार्य करना शुरू किया था और अनुभव लिया।
अनंत अंबानी (Anant Ambani)
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने भी अपनी स्कूली पढ़ाई धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी. उसके बाद अनंत ने रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है. पढ़ाई के बाद सबसे पहले अनंत जियो प्लैटफॉर्म्स के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। फिर अनंत को रिलायंस की ग्रीन एनर्जी कंपनियों का डायरेक्टर नियुक्त किया गया। वही 2021 में फरवरी में अनंत को कंपनी के ऑयल टू केमिकल बिजनेस का डायरेक्टर भी बनाया गया था।
जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani)
मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी ने जय अनमोल अंबानी ने धीरू भाई इंटरनेशनल स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की है। इसके बाद अनमोल ब्रिटेन के सेवेन ओक्स स्कूल में आगे की पढ़ाई के लिए गए। अनमोल ने Warwick Business School से एमबीए की डिग्री ली है। पढ़ाई पूरी करने के बाद अनमोल ने रिलायंस ग्रुप में काम करना शुरू किया.
जय अंशुल अंबानी (Jai Anshul Ambani)
मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी के छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी ने अमेरिकी स्कूल से international baccalaureate program पूरा किया है और साथ ही साथ न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर की डिग्री हासिल की है. वही विदेश से पढ़ाई पूरी करने के बाद अंशुल ने अपने पिता अनिल और बड़े भाई अनमोल की तरह रिलायंस ग्रुप में काम करना शुरू किया.
आनंद पीरामल (Anand Piramal)
देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया जिसके बाद उन्होंने दो स्टार्ट अप्स शुरू किए। आनंद पीरामल ने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इकनोमिक्स में ग्रेजुएशन किया है। आनंद पीरामल पीरामल एंटरप्राइज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।