तो इस वजह से मोटे हुए अनंत अंबानी, जानिए फिट से फैट होने की कहानी

इस वजह से फिट से फैट हुए अनंत अंबानी

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी हाल ही में इंजेंटमेंट राधिका मर्चेंट के साथ हुई है।ये इंगेजमेंट काफी खास थी।इस इंजेनमेट की लोगों ने हर एक चीज नोटिस की। अनंत अंबानी का मोटापा किसी को पसंद नहीं आया। लोगों ने उन्हें इस मोटापे को लेकर काफी ट्रोल भी किया लेकिन आपको बता दें, अनंत अंबानी को एक बीमारी है जिसकी वजह से उनका मोटापा बड़ा हुआ है। आइए जानते है अनन्त अंबानी की बीमारी के बारे में।

अनंत को कौनसी बीमारी है

अनंत को हाइपोथायरॉयडिज्‍म बीमारी है

अनंत को क्रोनिक अस्थमा है। इसे कंट्रोल में रखने के लिए उन्हें जो दवाइयां लेनी पड़ती हैं उनके साइड इफेक्ट के जरिए उन्हें हाइपोथायरॉयडिज्‍म नामक बीमारी हो गई थी। जिसके कारण उनका वजन काफी बढ़ गया है।

पहले किया था वजन कम

कुछ सालों पहले तक अनंत अंबानी काफी मोटे हुआ करते थे. लेकिन बाद में उन्होंने खुद को ट्रांसफॉर्म किया और डायट में लाखों रुपए खर्च करने के बाद फिट हो गए।अनंत अंबानी ने 108 किलो वजन कम करके खुद का बॉडी वेट 70 किलो कर लिया योगा, फंक्‍शनल वेट ट्रेनिंग के जरिए अनंत ने अपने आप को शेप में किया था।एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप एक्सराइज और डाइट पर कंट्रोल रखकर अपना वेट कम करते हैं और एक बार वजन कम होने के बाद आप एक्सरसाइज छोड़ दें और वापस से फिर से कैलोरी वाली चीजें खाने लग जाएं तो निश्चित रूप से आपका वजन बढ़ जाएगा। यही नहीं एक्सरसाइज छोड़ देने पर मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है, जिसकी वजह से वजन कम होने के बाद भी बढ़ जाता है।

Anant Ambani Weight Gain Again Before Marriage

Related posts