ज़िंदगी में दोस्तों की बहुत अहमियत होती है. दोस्ती के लिए कोई एक दिन नहीं होता है लेकिन फिर भी अगस्त के महीने का पहला रविवार दोस्तों को समर्पित होता है. दोस्ती के मामले में टेलीविज़न सेलेब्स भी कम नहीं है. टीवी के कई सेलेब्स ऐसे है जिनके बीच काफी गहरी दोस्ती है तो आइये आज फ्रेंडशिप डे पर जानते है कौन कौन से टीवी सेलेब्स जिगरी दोस्त है.
बिग बॉस 14 फेम सिंगर राहुल वैद्य और टीवी के जाने माने एक्टर अली गोनी एक दूसरे से बिग बॉस 15 के घर में मिले थे. शो में दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गयी थी. शो में दोनों की दोस्ती को जय-वीरू नाम दिया गया था. शो खत्म होने के बाद भी दोनों एक दूसरे के जिगरी दोस्त बने हुए है. दोनों को अक्सर साथ में घूमते देखा जाता है.
टीवी अभिनेत्री शिवांगी जोशी को हाल ही में खतरों के खिलाडी शो में देखा गया था. इस शो में उनकी अभिनेत्री जन्नत ज़ुबैर के साथ काफी अच्छी दोस्ती हो गयी थी. शो के दौरान दोनों ने सोशल मीडिया पर एक साथ कई बार मस्ती करते वीडियो शेयर करती थी. वही जब शो शिवांगी बाहर हुई थी तो जन्नत उनके लिए फूट फूट कर रोई भी थी. दोनों के एक साथ एन्जॉय करते काफी देखा गया जिससे उनके बीच की गहरी दोस्ती साफ़ नज़र आयी.
टीवी की पॉपुलर नागिन एक्ट्रेस मौनी रॉय और आशका गोराडिया की दोस्ती की मिसाल दी जाती हैं। दोनों कई सालों से एक दूसरे की दोस्त है और दोनों की दोस्ती काफी गहरी और पक्की है. दोनों के बीच की पक्की दोस्ती अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है.
टीवी एक्ट्रेस सृति झा और एक्टर अर्जित तनेजा की दोस्ती कई सालों से है. दोनों की दोस्ती पॉपुलर टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ से शुरू हुई थी. इस शो में सृति मुख्य भूमिका में थी तो वही अरजित ने शो में सृति की बहन के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया था. अरजित ने कुछ ही समय बाद शो छोड़ लेकिन सृति से इनकी दोस्ती आज तक बनी हुई है. सृति और अरजित अक्सर छुट्टियों पर साथ घूमने जाते हुए. दोनों को कई बार साथ पार्टी करते हुए भी देखा जाता है।
एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और एक्टर विशाल सिंह के बीच की गहरी दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। पॉपुलर टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ से दोनों की दोस्ती शुरू हुई थी. इस शो में दोनों ने देवर-भाभी का किरदार निभाया था। शो तो खत्म हो गया लेकिन इनकी दोस्ती अभी तक बनी हुई। दोनों के बीच का बांड इतना स्ट्रांग है कि कई बार दोनों के डेटिंग की अफवाहें भी उड़ चुकी है लेकिन दोनों सिर्फ एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स है.
टीवी की फेमस अभिनेत्री रुबीना दिलैक और कीर्ति केलकर लम्बे समय से एक दूसरे की पक्की सहेलियां है. दोनों की दोस्ती को 15 साल होने वाले है जिसके बारे में फ्रेंडशिप डे पर रुबीना ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बताया है. रुबीना और कीर्ति अक्सर एक दूसरे के साथ एन्जॉय करते नज़र आती है.
टेलीविज़न के हैंडसम एक्टर रवि दुबे, करन वाही और रित्विक धंजानी तीनो बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर है. इन तीनों को अक्सर साथ में पार्टी करते हुए और वेकेशन पर जाते कई बार देखा गया है. तीनों सालों से एक दूसरे के साथ है और समय के साथ साथ इनकी दोस्ती और गहरी होती गयी है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…