मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत एक समय में अपने बढे हुए वजन के चलते काफी ट्रोल हुआ करते थे. साल 2013 में आईपीएल में जब अनंत को मैदान में मुंबई इंडियन्स को सपोर्ट करते देखा गया था, तब उनके मोटापे वाली तस्वीरें खूब वायरल हुईं उस समय अनंत का वजन 175 किलोग्राम के करीब था जिसके कारण उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. लेकिन इसके बाद अंबानी ने बेहद ज़बरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था और 18 महीने में अपना करीब 108 किलो वजन घटाया था. अनंत ने अपने वजन को कम कर सभी को चौका दिया था.
दरअसल अनंत अंबानी बचपन से अस्थमा से पीड़ित हैं और उन्हें स्टेरॉयड लेना पड़ता था। वही इस दवा से भूख बढ़ जाती है और इसी कारण के चलते उनका वजन भी काफी बढ़ गया था। लेकिन महज 18 महीने में अनंत ने अपना करीब 108 किलो वजन घटाया लिया था. वही जब साल 2016 में आईपीएल के दौरान उनके ट्रांसफॉरमेशन को देखा गया तो सभी काफी हैरान हो गए थे. अनंत ने अपना वजन घटाने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट और एक्सरसाइज, योग को अपनाया था. इन 18 महीनों में उन्होंने हर रोज करीब 5 से 6 घंटे पसीना बहाया था.
घटे हुए वजन के बाद अनंत काफी हैंडसम लग रहे थे. और सभी ने जम कर उनके ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ भी की थी. लेकिन साल 2019 में एक बार फिर अनंत को बढ़े हुए वजन के साथ देखा गया था. साल 2019 में अंबानी परिवार द्वारा आयोजित हुई गणेश चतुर्थी के फंक्शन में एक बार फिर अनंत का वजन बड़ा हुआ नजर आया था.
वही अपने बड़े भाई के बेटे पृथ्वी अंबानी के पहले जन्मदिन पर पिछले साल भी फिर से अनंत अंबानी बढे हुए वजन के साथ नज़र आये थे. वही अभी हाल ही में मुकेश और अनिल अंबानी की बहन दीप्ति सालगांवकर व दत्तराज सालगांवकर की बेटी इशिता सालगांवकर ने ‘नेक्सज़ू मोबिलिटी’ के संस्थापक अतुल्य मित्तल के साथ दूसरी शादी रचाई है. ये शादी लंदन में संपन्न हुई है. इस शादी में अंबानी परिवार के सभी सदस्य पहुंचे थे. वही शादी में एक बार फिर फिट से फैट हुए अनंत को देखा गया.
हाल ही में हुई इशिता सालगांवकर की शादी में उनके कज़न ब्रदर अनंत को लंदन में स्पॉट किया गया था. शादी में जब इशिता एंट्री कर रही थी उस दौरान का उनका के वीडियो सोशल मीडिया पर समाने आया है जिसमे उनके साथ अनंत अंबानी भी दिखे। इस वीडियो में अनंत एक बार फिर साल 2013 की तरह ही बढे हुए वजन के साथ नज़र आये है.
अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को मुंबई में हुआ था. मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने भी अपनी स्कूली पढ़ाई धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी. उसके बाद अनंत ने रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है. पढ़ाई के बाद सबसे पहले अनंत जियो प्लेटफॉर्म के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे। फिर अनंत को रिलायंस की ग्रीन एनर्जी कंपनियों का डायरेक्टर नियुक्त किया गया। वही 2021 में फरवरी में अनंत को कंपनी के ऑयल टू केमिकल बिजनेस का डायरेक्टर भी बनाया गया था।
आपको बता दे कि अनंत अंबानी एनिमल लवर हैं जानवरों की देखभाल करना काफी पसंद हैं। वही जानवरों से अनंत इतना प्यार करते है कि संकटग्रस्त और घायल जानवरों के लिए एक आश्रय भी चलाते हैं. एनिमल लवर होने के सिवा अनंत काफी धार्मिक है उन्हें भगवान बालाजी का भक्त कहा जाता है। खबरों के अनुसार नंत ने बालाजी मंदिर में पवित्र सफेद हाथी दान किया था. अनंत अक्सर तिरुमला स्थित वेंकटेश्वर मंदिर, बद्रीनाथ और केदारनाथ भगवान के दर्शन करने जाते रहते हैं। वही अनंत को बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का सदस्य भी नियुक्त किया गया है।