अनंत और राधिका की सगाई हो चुकीं है। इस इंजेनमेंट को इस ईयर की सबसे शानदार इंगेजमेंट माना जा रहा है।सगाई का फंक्शन एंटीलिया में था। इस फंक्शन में सभी गुजराती रस्में निभाई गई।गुजराती हिंदू परिवारों के बीच पीढ़ियों से चली आ रही, सदियों पुरानी परंपराएं जैसे गोल-धाणा और चुनरी विधि सभी रस्में अनन्त और राधिका की शादी में हुई है। आइए जानते है इनकी सगाई में हुई रस्मों के बारे में।
दिसंबर में रोका हुआ
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने राजस्थान के नाथद्वारा में पिछले साल 29 दिसंबर को रोका कर लिया था। परिवार के सदस्यों द्वारा अंबानी हाउस वर्ली सी-लिंक पर एक शानदार पार्टी के साथ इस कपल्स का स्वागत किया गया था।रोका की पार्टी में सबसे पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने एंट्री की थी। साथ ही इस मौके पर जाह्नवी कपूर, रणवीर सिंह, शाहरुख खान और सलमान खान भी पहुंचे थे।
गोल धना की रस्म और चुनरी विधि
गोल-धना का मतलब होता है गुड़ और धनिये के बीज – गोल-धना गुजराती परंपराओं में सगाई से पहले किया जाता है।कार्यक्रम के दौरान इन चीजों को दूल्हे के घर पर बांटना होता है।दुल्हन का परिवार दूल्हे के घर उपहार और मिठाई लेकर आता है और फिर कपल्स एक दूसरे को रिंग पहनाते है। इसके बाद कपल्स अपने बड़ों से आशीर्वाद लेता है. शाम के उत्सव के लिए सबसे पहले अनंत की बहन ईशा और परिवार के अन्य सदस्यों ने राधिका को उनके मर्चेंट निवास पर जा कर आमंत्रित किया. इसके बाद अंबानी परिवार ने एंटीलिया में आरती और मंत्रोच्चारण के बीच मर्चेंट परिवार का स्वागत किया।फिर सभी लोग भगवान कृष्ण का आशीर्वाद लेने मंदिर गए, जहां इस जोड़े के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।इसके बाद समारोह स्थल पर गणेश पूजा हुई और पारंपरिक रूप से लगन पत्रिका का पाठ किया गया. इसके बाद गोल-धाणा और चुनरी विधि की शुरुआत हुई, जिसमें दोनों परिवारों ने एक दूसरे को उपहार दिए.