भारत में दुल्हन के जोड़े की बात हो, तो सबसे पहले लाल रंग ही दिमाग में आता है. लेकिन टेलीविज़न से बॉलीवुड तक कई सेलेब्स ऐसी है जिन्होंने अपनी शादी में लाल रंग का जोड़ा नहीं पहना लेकिन वो फिर भी अपनी शादी में खूबसूरत दिखी. आज हम आपको बताते है उन टीवी एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने शादी के दिन लाल जोड़े की जगह दूसरे कलर का जोड़ा चुना।
टेलीविज़न की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर 2021 को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी रचाई थी. अंकिता लोखंडे ने अपने शादी के खास मौके पर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से भारी कढ़ाई वाला गोल्डन लहंगा पहना था. अंकिता का ये लुक उन्हें एकदम रॉयल लुक दे रहा था।
टीवी शो ‘नामकरण’ फेम एक्ट्रेस पूनम प्रीत ने 28 नवंबर 2021 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड व ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्टर संजय गगनानी के साथ आनंद-कारज रीति-रिवाज से शादी की थी. पूनम ने अपनी शादी के दिन बरगंडी कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था.
टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर अगस्त 2020 में अपने बचपन के दोस्त व आर्मी ऑफिसर परीक्षित बावा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। अपनी शादी के दिन नीति ने लाल रंग का जोड़ा पहनने के बजाय डिजाइनर पायल केयल के द्वारा डिजाइन किया हुआ लाइट पीच कलर का खूबसूरत लहंगा चुना.
टीवी शो ‘छोटी बहू’ फेम एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने जून 2018 में एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ शिमला में शादी की थी। एक्ट्रेस ने अपनी शादी के खास दिन के लिए पेस्टल आइवरी कलर का लहंगा चुना था, उनके आउटफिट पर फूलों की कढ़ाई थी।
टेलीविज़न की ‘कॉमेडी क्वीन’ के नाम से मशहूर भारती सिंह ने 12 दिसंबर 2017 को होस्ट और स्क्रीन राइटर हर्ष लिंबाचिया के साथ शानदार तरीके से शादी की थी। अपने खास दिन के लिए भारती ने ब्लू और फुशिया पिंक कलर का लहंगा चुना था. जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.
‘ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा’ फेम एक्ट्रेस आकांक्षा सिंह ने 7 दिसंबर 2014 को जयपुर में अपने जीवन के प्यार कुणाल सेन के साथ शादी की थी। अपनी शादी में उन्होंने राजस्थानी स्टाइल गुलाबी लहंगा-चोली पहना था, जिसमें नारंगी रंग का दुपट्टा और जयपुरी कढ़ाई के साथ नीले रंग का ब्लाउज था।
टीवी शो ‘झांसी की रानी’ से मशहूर हुईं एक्ट्रेस कृतिका सेंगर और एक्टर निकितिन धीर ने 3 सितंबर 2014 को शादी की थी। अपनी शादी के लिए कृतिका ने लाल रंग की जगह गुलाबी और नारंगी रंग का लहंगा चुना था.
अंकिता भार्गव ने अपने पिता के ऑनस्क्रीन दामाद रमन भल्ला उर्फ करण पटेल से मई 2015 में शादी की थी। अपनी शादी के लिए अंकिता ने व्हाइट और गोल्ड लहंगा चुना था। उन्होंने इसे रेड नेट वाले दुपट्टे के साथ कैरी किया था अंकिता अपने ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
मशहूर टीवी एक्ट्रेस अनीता हस्सनंदनी ने साउथ इंडियन रोहित रेड्डी के साथ साल 2013 में गोवा में शादी रचाई थी। पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाली अनिता ने साउथ इंडियन स्टाइल में शादी की थी। अपनी शादी के दिन अनीता ने सफेद रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी थी और अपने लुक को गोल्ड की ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया था.
‘मेरी आशिकी तुम से ही’ फेम एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने साल 2017 में एक्टर गौतम गुप्ता को कुछ समय तक डेट करने के बाद शादी रचाई थी. अपनी शादी के लिए स्मृति खन्ना ने लाल जोड़ा छोड़कर हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…