बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है. बॉलीवुड के चर्चित कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है. कपल की शादी की डेट और रिसेप्शन की डेट सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कपल 6 अक्टूबर को सात फेरे लेने वाला है. फैंस कपल की शादी के लिए काफी उत्साहित है. कपल एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहा है तो आइये आज जानते है कपल की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई.
एक्ट्रेस ऋचा और एक्टर अली की मुलाकात और लव स्टोरी की शुरुआत साल 2012 में आयी फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी. लेकिन पहली नज़र में कपल को प्यार नहीं हुआ पहले कपल एक दूसरे के दोस्त बने थे और धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गयी थी. ऋचा को अली के प्रति अपने प्यार का एहसास पहले हुआ थे जिसके बाद उन्होंने अली से अपने प्यार का इजहार कर दिया. वही अली हैरान रह गए और उन्होंने ऋचा को हां बोलने में करीब 3 महीने लगा दिए थे.
ऋचा के प्रपोज़ करने के तीन महीने बाद ने जब उन्हें हां कहा उसके बाद कपल ने करीब पांच साल एक दूसरे को डेट किया. डेटिंग के दौरान कपल ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा. वेनिस में आयोजित ‘विक्टोरिया और अब्दुल’ के वर्ल्ड प्रीमियर में पहली बार ऋचा और अली सार्वजनिक रूप से हाथों में हाथ डाले साथ नजर आए थे. तब कपल ने पूरी दुनिया से सामने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था.
शादी के अली ने ऋचा को प्रपोज़ किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार अली ने मालदीव में डिनर के बाद घुटनों पर बैठकर ऋचा से पूछा, ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’ जिसके बाद ऋचा ने भी शादी के लिए हां कर दी.
ऋचा और अली साल 2020 में ही शादी रचाने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी के चलते शादी पोस्टपोन हो गयी थी. वही अब आखिरकार कपल सात फेरे लेने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अली और ऋचा का प्री-वेडिंग बैश सितंबर के आखिरी में शुरू होगा और 2 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं, अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी 6 अक्टूबर को होगी और 7 अक्टूबर को मुंबई में रिसेप्शन होगा। कपल परिवार और दोस्तों के बीच शादी रचाने वाला है वही दोनों की रिसेप्शन ग्रैंड होने वाली है.
सूर्य की विषम स्थितियाँ जब भी सूर्य नीच का या पाप ग्रहों से संबंधित अथवा…
भारत को विभिन्न त्योहारों और उत्सवों का देश माना जाता है। हर दिन देश के…
भारत अपनी समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विविधताओं के लिए प्रसिद्ध है, यहां हर त्योहार हर्षोल्लास…
सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों की विदाई की जाती है। आश्विन माह के कृष्ण पक्ष…
बॉलीवुड में कई सितारों के बच्चों ने साल 2024 में एक्टिंग में डेब्यू किया है।…
मिस यूनिवर्स बनने जा सपना तो हर कोई देखता है। मगर कुछ ही लोगों के…