बॉलीवुड की विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी दिल दहला देने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स 11 फरवरी को सिनेमा घर पहुंची है. ये फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों पर बनाई गई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसके चलते फिल्म को मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और गोवा सहित 7 राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया है. वही लगातार इस फिल्म से जुड़े कई विवाद सामने आ रहे है तो आइये द कश्मीर फाइल्स से जुड़े विवाद जानते है.
अभिषेक अग्रवाल द्वारा शेयर की पीएम के साथ तस्वीर
इस फिल्म का सबसे पहला विवाद तब हुआ था जब फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सौभाग्य मिला. सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की. शुक्रिया मोदी जी.” वही इस फोटो को शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को राजनीति से अलग रखने की सलाह दी गई थी.
कपिल शर्मा के शो में फिल्म की टीम को न बुलाना
टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में अक्सर सेलेब्स अपने फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते है. वही फिल्म द कश्मीर फाइल्स की टीम कपिल शर्मा के शो में नहीं पहुंची थी जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया कि कपिल ने उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट करने से मना कर दिया था. फिर इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार BoycottKapilSharma ट्रेंड हो रहा था और यूज़र्स कपिल को काफी ट्रोल कर रहे थे. हालाँकि अनुपम खेर ने बताया कि उन्हें दो महीने पहले द कपिल शर्मा शो से कॉल आया था। लेकिन, फिल्म बहुत सीरियस मुद्दे पर बनी है। ऐसे में वो शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। इसलिए वो शो में नहीं गए, अनुपम ने साथ ही बताया कि उन्हें नहीं लगता कि कपिल को इस फिल्म की टीम या फिल्म से कोई द्वेष हैं.
IMDb ने फिल्म की रेटिंग गिराई
फिल्म और टीवी ऑडियंस रिव्यू के लिए मशहूर वेबसाइट होस्टिंग IMDb ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए रेटिंग कैलकुलेशन का तरीका बदल दिया है जिसके बाद फिल्म की रेटिंग 10 में से 10 रेटिंग की जगह अब 10 में 8.3 रेटिंग नज़र आयी. इस बदलाव को लेकर IMDb ने कहा कि उन्हें फिल्म के लिए ‘अनयूजुअल वोटिंग एक्टिविटी’ दिखी. वही इस बदलाव के बाद ट्विटर पर कई यूजर्स ने नाराजगी जताई है. साथ ही फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी इसे ‘अनैतिक’ बताया है.