सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बी. प्राक के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है. हाल ही में बी प्राक ने अपने फैंस के साथ गुड न्यूज़ शेयर की है. बी प्राक की पत्नी मीरा बच्चन प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही दूसरी बच्चे को जन्म देने वाली है. प्राक ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह के मौके पर ये खुशखबरी शेयर की.
बी प्राक ने सोशल मीडिया पर पत्नी संग तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को खुशखबरी दी कि ये कपल जल्द ही दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले है. वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर बी प्राक ने पत्नी मीरा संग तस्वीर शेयर की जिसमे वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा: ‘जीवन भर के लिए प्यार में पड़ने की तैयारी में नौ महीने #summer2022’. बी प्राक के पोस्ट शेयर करते ही फैंस और सेलेब्स उन्हें ढ़ेरों बधाइयाँ देने लिए.
बता दें कि बी प्राक ने साल 2019 में मीरा बाचन से शादी की थी। इसके बाद साल 2020 में कपल ने बेबी बॉय का वेलकम किया था। वही अब वह 2022 में एक बार फिर पेरेंट्स बनने के लिए तैयार हैं. प्रेगनेंसी की खबर शेयर करने से पहले बी प्राक ने पत्नी मीरा को तीसरी सालगिरह की शुभकामनाएं देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा: “तू रूह है तो मैं काया बनू ता उम्र मैं तेरा साया बनू। हम दोनों को हैप्पी एनिवर्सरी। आप इस दुनिया में मेरी फेवरेट इंसान हैं। बेस्ट फ्रेंड और सब कुछ। बीवी मैं आपसे प्यार की तुलना में भी बहुत प्यार करता हूं। #happy3years #loveyou”.
बी प्राक को फिल्म केसरी के ‘तेरी मिट्टी’ गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद उन्होंने गाना ‘रांझा’, ‘मेरी जान-मेरी जान’, ‘मन भरया’, ‘फिलहाल 2 मोहब्बत’, ‘कोई आए न रब्बा’, ‘ओ साकी-साकी’, ‘इश्क नहीं करते’, ‘माना दिल’, ‘बारिश की जाए’, ‘दिल तोड़ के’ जैसे कई हिट और पॉपुलर गाने गाए हैं. इसके अलावा उन्होंने सोच, बैकबोन, जोकर, ना जी ना, इक साल, डू यू नो और हॉर्न ब्लो जैसे गानों को कंपोज और प्रोड्यूस किया है.
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…