टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कई सालों से दर्शको का मनोरंजन करता आ रहा है. वही इस शो मे नक्ष यानी अक्षरा और नैतिक के बेटे का किरदार निभाने वाला क्यूट सा बच्चा तो आप सभी को याद ही होगा. नक्ष के किरदार में फेमस हुए उस बच्चे का नाम शिवांश कोटिया है और अब वो बच्चा 16 साल का युवा हैं. शू में नक्ष को लल्ला / दुग्गू जैसे कई नामों से भी जाना जाता है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में नक्ष का किरदार निभाने वाले शिवांश अब बड़े हो चुके है. शिवांश ने हाल ही में अपनी 10वीं क्लास पास की है. बचपन में शिवांश बेहद क्यूट और प्यारे दिखते थे वही बड़े होकर अब उनका लुक भी काफी चेंज हो गया है. शिवांश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और उनकी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग भी है. हाल ही में शिवांश ने अपनी 10वीं क्लास पास करने बाद शूट बूट पहने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसमे वो काफी स्मार्ट दिख रहे थे. तस्वीर शेयर कर शिवांश ने लिखा था: वर्चुअल फेयरवेल, और इसके साथ 10 वीं समाप्त हो गई है, विश्वास नहीं होता कि मैंने इसे बनाया है. नई शुरुआत और पुरानी यादों के लिए!’
वही 1 मई को शिवांश ने अपना सोलहवां जन्मदिन मनाया था. जिससे जुडी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर की थी. वही आपको बता दे कि शिवांश ये रिश्ता क्या कहलाता है में चिक्की का किरदार निभाने वाली नविका कोटिया के भाई है.
शिवांश को टीवी शो के साथ साथ कई फिल्मों में भी देखा गया है. शिवांश ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2013 में अक्षय कुमार और असिन स्टारर फिल्म बॉस से की थी। इस फिल्म में उन्होंने शिक पंडित के बचपन की भूमिका अदा की थी।उसके बाद वह फिल्म कृष 3 में नजर आये। उसके बाद वह गौरी शिंदे निर्देशित फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में नजर आयें। यह फिल्म श्रीदेवी की कमबैक फिल्म थी। फिल्म में उन्होंने श्रीदेवी के बेटे के बेटे की भूमिका निभाई थी.
शिवांश कोटिया ने अपने टीवी करियर की शुरुआत वर्ष 2012 में सब टीवी के शो मिसेज तेंदुलकर से की थी। लेकिन शिवांश को छोटे पर्दे पर पहचान स्टार-प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के नक्ष सिंघानिया की भूमिका ने दिलाई।
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…
Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…
Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…
मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…
Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…