Entertainment News

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नक्ष का किरदार निभाने वाले शिवांश हो चुके है बड़े, अब दिखते है ऐसे

टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कई सालों से दर्शको का मनोरंजन करता आ रहा है. वही इस शो मे नक्ष यानी अक्षरा और नैतिक के बेटे का किरदार निभाने वाला क्यूट सा बच्चा तो आप सभी को याद ही होगा. नक्ष के किरदार में फेमस हुए उस बच्चे का नाम शिवांश कोटिया है और अब वो बच्चा 16 साल का युवा हैं. शू में नक्ष को लल्ला / दुग्गू जैसे कई नामों से भी जाना जाता है.

Akshara-Naitik’s cute son Naksh aka Shivansh Kotia became handsome now

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नक्ष का किरदार निभाने वाले शिवांश अब बड़े हो चुके है. शिवांश ने हाल ही में अपनी 10वीं क्लास पास की है. बचपन में शिवांश बेहद क्यूट और प्यारे दिखते थे वही बड़े होकर अब उनका लुक भी काफी चेंज हो गया है. शिवांश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और उनकी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग भी है. हाल ही में शिवांश ने अपनी 10वीं क्लास पास करने बाद शूट बूट पहने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसमे वो काफी स्मार्ट दिख रहे थे. तस्वीर शेयर कर शिवांश ने लिखा था: वर्चुअल फेयरवेल, और इसके साथ 10 वीं समाप्त हो गई है, विश्वास नहीं होता कि मैंने इसे बनाया है. नई शुरुआत और पुरानी यादों के लिए!’

वही 1 मई को शिवांश ने अपना सोलहवां जन्मदिन मनाया था. जिससे जुडी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर की थी. वही आपको बता दे कि शिवांश ये रिश्ता क्या कहलाता है में चिक्की का किरदार निभाने वाली नविका कोटिया के भाई है.

Shivansh Kotia celebrated his 16th birthday on 1st may

शिवांश को टीवी शो के साथ साथ कई फिल्मों में भी देखा गया है. शिवांश ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2013 में अक्षय कुमार और असिन स्टारर फिल्म बॉस से की थी। इस फिल्म में उन्होंने शिक पंडित के बचपन की भूमिका अदा की थी।उसके बाद वह फिल्म कृष 3 में नजर आये। उसके बाद वह गौरी शिंदे निर्देशित फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में नजर आयें। यह फिल्म श्रीदेवी की कमबैक फिल्म थी। फिल्म में उन्होंने श्रीदेवी के बेटे के बेटे की भूमिका निभाई थी.

शिवांश कोटिया ने अपने टीवी करियर की शुरुआत वर्ष 2012 में सब टीवी के शो मिसेज तेंदुलकर से की थी। लेकिन शिवांश को छोटे पर्दे पर पहचान स्टार-प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के नक्ष सिंघानिया की भूमिका ने दिलाई।

Aakanksha Sharma

Recent Posts

Women’s Day Wishes | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…

2 सप्ताह ago

Mahashivratri Wishes 2025: भोले की भक्ति में खो जाओ, हर हर महादेव कहते जाओ, दुख- दर्द सब मिट जाएंगे…

Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…

3 सप्ताह ago

Chitragupt ji Aarti | श्री चित्रगुप्त जी की आरती

Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…

1 महीना ago

Kunj Bihari ji Aarti | श्री कुंज बिहारी की आरती

Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…

2 महीना ago

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

3 महीना ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

3 महीना ago