Bappi Lahiri dies at 69 know Why Bappi Used To Wear So Much Gold?
बॉलीवुड को 70 के दशक में डिस्को और रॉक म्यूजिक से रूबरू करवाने वाले संगीतकार बप्पी लहरी का निधन हो गया है वे 69 साल के थे। उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ। बप्पी लहरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा था. बप्पी लहरी अपने गानों के साथ साथ गोल्ड के शौक को लेकर बहुत पॉपुलर थे.
दरअसल बप्पी लहरी अक्सर सोने से लदे नज़र आते है. बप्पी दा सोना पहनने के शौकीन थे, म्यूजिक के साथ साथ सोना पहनने के अंदाज को लेकर भी जाने जाते थे. सोने की मोटी चेन, अंगुठियां और ब्रेसलेट उनकी असेररीज का हिस्सा थीं. उनके फैन्स और उनके जानने वाले उन्हें गोल्डन सिंगर कहकर पुकारते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बप्पी लहरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अमेरिकी पॉप स्टार एल्विस प्रेसली से बहुत प्रभावित थे. आपको बता दें कि प्रेसली अपने कॉन्सर्ट के दौरान सोने की चेन पहनते थे. प्रेसली से प्रभावित होकर ही बप्पी लहरी ने भी सोना पहनना शुरू किया वही यह उनके लिए काफी लकी भी साबित हुआ है.
साल 2014 में भाजपा के टिकट से श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके बप्पी लहरी ने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास 754 ग्राम सोना और 4.62 ग्राम चांदी है. बप्पी दा को गोल्ड इतना ज्यादा पसंद था कि साल 2021 में धनतेरस के मौके पर उनकी पत्नी ने उन्हें सोने का चाय सेट गिफ्ट किया था. बप्पी लहरी अपने पीछे 22 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए हैं.
बप्पी लहरी ने बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी खासा पहचान बनाई है उन्होंने अपने करियर में 500 से ज्यादा गानों को कंपोज किया.
Women's Day Wishes: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं…
Maha Shivratri Wishes: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते…
Chitragupt Aarti: सभी भक्तों को श्री चित्रगुप्त महाराज के चरणों में सादर प्रणाम। न्याय के…
Kunj Bihari Aarti: जय श्री कृष्ण! प्रेम और भक्ति के सागर, हमारे प्यारे बांके बिहारी,…
Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…
कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…