बप्पी लहरी का हुआ निधन, इस वजह से पहनते थे इतना सोना

Bappi Lahiri

बॉलीवुड को 70 के दशक में डिस्को और रॉक म्यूजिक से रूबरू करवाने वाले संगीतकार बप्पी लहरी का निधन हो गया है वे 69 साल के थे। उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ। बप्पी लहरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा था. बप्पी लहरी अपने गानों के साथ साथ गोल्ड के शौक को लेकर बहुत पॉपुलर थे.

Bappi lahiri
Bappi lahiri dies at the age of 69

दरअसल बप्पी लहरी अक्सर सोने से लदे नज़र आते है. बप्पी दा सोना पहनने के शौकीन थे, म्यूजिक के साथ साथ सोना पहनने के अंदाज को लेकर भी जाने जाते थे. सोने की मोटी चेन, अंगुठियां और ब्रेसलेट उनकी असेररीज का हिस्सा थीं. उनके फैन्स और उनके जानने वाले उन्हें गोल्डन सिंगर कहकर पुकारते थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बप्पी लहरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अमेरिकी पॉप स्टार एल्विस प्रेसली से बहुत प्रभावित थे. आपको बता दें कि प्रेसली अपने कॉन्सर्ट के दौरान सोने की चेन पहनते थे. प्रेसली से प्रभावित होकर ही बप्पी लहरी ने भी सोना पहनना शुरू किया वही यह उनके लिए काफी लकी भी साबित हुआ है.

Bappi lahiri
Bappi lahiri Used To Wear So Much Gold

साल 2014 में भाजपा के टिकट से श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके बप्पी लहरी ने चुनावी हलफनामे में बताया था कि उनके पास 754 ग्राम सोना और 4.62 ग्राम चांदी है. बप्‍पी दा को गोल्ड इतना ज्यादा पसंद था कि साल 2021 में धनतेरस के मौके पर उनकी पत्नी ने उन्हें सोने का चाय सेट गिफ्ट किया था. बप्पी लहरी अपने पीछे 22 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ गए हैं.

बप्‍पी लहरी ने बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी खासा पहचान बनाई है उन्होंने अपने करियर में 500 से ज्यादा गानों को कंपोज किया.

Bappi Lahiri

Related posts