कहते है बच्चे भगवान का रूप होते है, दुनियां में अगर किसी के साथ आपका खुबसूरत रिश्ता होता है तो वो होता है बच्चों के साथ। कहते है बच्चे पति पत्नी दोनों के रिश्ते को जिम्मेदारी का अहसास दिलाते है। पैरेंट्स बनकर कोई भी व्यक्ति अधिक जिम्मेदार हो जाता है। एक बच्चे के आने के इंतेजार में सारा परिवार को रहता है लेकिन खुशी और चार गुना तब बड़ जाती है जब भगवान एक नहीं 2 बच्चें एक साथ दे देते है। और इस खुशी से अछूते हमारे बॉलीवुड सेलीब्रिटी भी नहीं है कई ऐसे सेलीब्रिटी है जो जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स बने है।और आज जुड़वा बच्चों की जिम्मेदारी संभाल रहे है। आइए जानते है इन सेलीब्रिटी के बारे में जो जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स है।
सेलिना जेटली
सेलिना जेटली एक इंडियन सेलेब्रिटी हैं। सेलिना ने ऑस्ट्रेलियाई बिजनेस मैन पीटर हाग को अपना पार्टनर चुना था । शादी के बाद सेलिना फिल्मों से दूर हो गईं। और अपनी फैमिली को टाइम देने लगी। इसके बाद में उन्होंने साल 2012 में विंस्टन और विराज नाम के जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। इन दिनों सेलिना अपनी फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं।और आपको बता दें सेनीला फिर से मां बनने वाली है।जल्दी वह अपने एक और बच्चे को जन्म देने वाली है।
करण जौहर
एक्टर डायरेक्टर एंकर प्रोड्यूसर या सीधा कहा जाए तो वार्सटाइल पर्सनैलिटी हम बात कर रहे है करण जौहर की आपको बता दें करण जौहर ने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन फिर भी वह एक जिम्मेदार पिता हैं। दरअसल, करण जौहर ने पिता बनने के लिए सरोगेसी का ऑप्शन चुना। करण जौहर जुड़वा बच्चों के पिता बने। उनके एक लड़की रूही और एक लड़का यश है।
फराह खान
बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान फिल्मों में एक्टिंग करती हुई भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने कई बड़े सेलेब्स के लिए डांस कोरियोग्राफ किया है। फराह खान ने साल 2004 में अपना घर बसाया और साल 2008 में फराह के एक या दो नहीं, बल्कि तीन बच्चे हुए। फराह ने दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया।
संजय दत
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने अपनी लाइफ में तीन बार शादियां की। पहली शादी से उनकी एक बेटी है। बाद में फरवरी 2008 में संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी की। मान्यता और संजय बाद में जुड़वां बच्चों का पैरेंट बना। संजय और मान्यता इकरा और शहरान के पैरेंट्स बने।