Entertainment News

चियान विक्रम से ऐश्वर्या राय तक पोन्नियिन सेलवन के स्टारकास्ट ने वसूली करोड़ों रुपए फीस

 

इन दिनों साउथ इंडस्ट्री दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. साउथ इंडस्ट्री में सेलेब्स ने मेहनत कर अपना खूब नाम बनाया है. वही इन दिनों साउथ के निर्देशक मणिरत्नम की अपकमिंग फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ (पीएस 1) खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय और जयम रवि जैसे कई सितारे एक साथ नजर आएंगे। वही ये फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म काफी बड़े बजट में तैयार की गयी है. ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट ने भी अच्छा खासी फीस चार्ज की है। तो आइये आज जानते हैं कि पीएस 1 के लिए फिल्म की कास्ट ने कितनी फीस चार्ज की है.

चियान विक्रम (Chiyaan Vikram)

Ponniyin Selvan star Chiyaan Vikram is charging 12 crore rupees fees

साउथ इंडस्ट्री के सुपरहिट स्टार चियान विक्रम मणिरत्नम की फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस फिल्म में वो करिकालन के किरदार में नज़र आने वाले हैं। वही वो इस फिल्म के लिए उन्होंने सबसे अधिक फीस चार्ज की है। इस फिल्म के लिए उन्होंने करीब 12 करोड़ की मोटी फीस चार्ज की है।

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)

Ponniyin Selvan star Aishwarya Rai is charging 10 crore rupees fees

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय फिल्म पोन्नियिन सेल्वन से काफी लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी तो कर ही रही हैं। वही इस फिल्म में एक्ट्रेस राजकुमारी का रोल प्ले कर रही हैं. जिसके लिए उन्हें तकरीबन 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

जयम रवि (Jayam Ravi)

Ponniyin Selvan star Jayam Ravi is charging 8 crore rupees fees

साउथ सिनेमा के दमदार अभिनेता जयम रवि भी इस फिल्म का अहम हिस्सा है .फिल्म में जयम का किरदार अभी सामने नहीं आया है लेकिन जानकारी के अनुसार उन्होंने इस फिल्म के लिए 8 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

कार्थी (Karthi)

Ponniyin Selvan star Karthi is charging 5 crore rupees fees

पोन्नियिन सेल्वन में साउथ अभिनेता कार्थी भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वल्वर रेयान विंदियादेवन का किरदार निभाते नजर आएंगे। जिसके लिए अभिनेता ने लगभग 5 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं। 

प्रकाश राज (Prakash Raj)

Ponniyin Selvan star Prakash Raj is charging 1 crore rupees fees

दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय से पहचान बना चुके हैं। प्रकाश राज फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में सुंदर चोल का किरदार निभाते दिखाई देंगे, रिपोर्ट के अनुसार सुंदर चोल की भूमिका अदा करने के लिए उन्होंने करीब 1 करोड़ रूपये लिए हैं।

शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala)

Ponniyin Selvan star Sobhita Dhulipala is charging 2.5 crore rupees fees

साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला भी इस फिल्म का हिस्सा है। पोन्नियिन सेल्वन में शोभिता राजकुमारी कुंदवई का किरदार निभाने वाली हैं। वही रिपोर्ट्स के अनुसार इस किरदार के लिए एक्ट्रेस शोभिता ने 2.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

Akansha Sharma

Recent Posts

Krishna ji Aarti | श्री कृष्ण जी की आरती

Krishna ji Aarti: जय श्री कृष्ण! आइए, आज की इस आरती में प्रेम, भक्ति और…

5 दिन ago

अनंत अंबानी – राधिका मर्चेंट से नागा चैतन्य-शोभिता तक, 2024 में इन कपल्स ने रचाई शादी

कई सेलिब्रिटीज के लिए 2024 बेहद खास रहा. बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स इस…

1 सप्ताह ago

Shivji Aarti | श्री शिव जी की आरती

Shiv ji Aarti: भोलेनाथ के सभी भक्तों को हर हर महादेव! आज हम सब मिलकर…

2 सप्ताह ago

Hanuman ji Aarti | श्री हनुमान जी की आरती

Hanumanji Aarti: जय श्री राम! सभी भक्तों को प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त, बल…

2 सप्ताह ago

Mokshada Ekadashi 2024 : कब है मोक्षदा एकादशी 2024, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

मोक्षदा एकादशी का पावन पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन भगवान…

2 सप्ताह ago

श्री रामचन्द्र जी की आरती | Ramchandra ji Aarti

Ramchandraji Aarti: सभी भक्तों को श्रीराम के चरणों में सादर प्रणाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम,…

2 सप्ताह ago